बिहार में कैसे बनेगा आधार कार्ड, लगभग 441 आधार सेंटर पड़े है बंद

बिहार में कैसे बनेगा आधार कार्ड – एक समय पर बिहार में 580 डाकघर में आधार सेंटर थे, लेकिन आज के समय में सिर्फ 139 ही आधार सेंटर बचे है जहाँ आधार कार्ड सम्बन्धी काम किया जा रहा है और 441 आधार सेंटर बंद विभिन्न कारणों की वजह से बंद पड़े है| बिहार राज्य के निवासियों के लिए यह बहुत बड़ी चिंता की बात है कि बिहार के लोग आधार कैसे बनवाएंगे, क्योंकि बिहार राज्य में काफी हद तक आधार सेंटर बंद ही पड़े हैं| आवर्तमान समय के आंकड़ों के अनुसार पता चला है कि अधिकतर आधार सेंटर तकनीक की कमी होने के कारण बंद पड़े हैं|

तकनीक की कमी से बंद पड़े आधार सेंटर में बिहार में कैसे बनेगा आधार कार्ड

आधार सेंटर पर काम करने के लिए कर्मचारियों को परीक्षा देनी पड़ती है, लेकिन UIDAI की तरफ से परीक्षा के लिए स्लॉट नहीं दिए जा रहे हैं| जिसकी वजह से लोग परीक्षा देने में असमर्थ है| इसका परिणाम यह निकल रहा है कि आधे से जयादा आधार सेंटर बंद पड़े हैं, वह संचालित नहीं हो पा रहे हैं| स्लॉट ना देने की वजह के  कुछ पता नहीं चल पा रहा है| 

इसके अलावा UIDAI की ओर से यूजर आईडी नंबर को भी बंद कर दिया गया है और भारी संख्या में सिस्टम दी रजिस्टर्ड हो रहे हैं| आइये अब हम आपको बताते हैं कि कितने आधार सेंटर बंद हैं और कितने आधार सेंटर चल रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि बिहार राज्य के में कुल 25 डिवीजन है, जिसमें 580 डाकघर है, जिन मे आधार सेंटर है| लेकिन उनमें से 441 आधार सेंटर बंद पड़े हैं और केवल 139 आधार सेंटर ही ऐसे बचे है जहाँ पर आधार सम्बन्धी काम किये जा रहे हैं| ऐसे में हजारों लोगों को आधार सेंटर से खाली हाथ वापिस लौटना पद रहा है| जिसकी वजह से बिहार में आधार कार्ड बनाने की बड़ी समस्या सामने आ रही है| 

Also Read: आधार के खिलाफ शिकायत दर्ज कैसे करें?

लगभग 200 आधार सेंटर है बंद पिछले काफी महीनों से 

पिछले काफी महीनो से लगभग 195 आधार सेंटर ऐसे है जो बंद पड़े हैं| डिवीजन में लगभग 33 आधार सेंटर है जो कि पिछले काफी महीनो से बंद पड़े हैं| अगर मुजफ्फरनगर डिवीजन की बात की जाए तो मुज़फ़्फ़रनगर डिवीजन में कुल 24 आधार सेंटर है, जिनमें से सिर्फ 2 आधार सेंटर पर ही काम किया जा रहा हैं और वहीं पूर्वी चंपारण में 31 आधार सेंटर में से सिर्फ 6 सेंटर ही काम किया जा रहा हैं और वही सारण में 43 आधार सेंटर में से 2 सेंटर ही काम कर रहे हैं| 

सेंट्रल रीजन में 181 में 62 आधार सेंटर ही कर रहे है काम 

अगर हम बिहार राज्य के सेंट्रल रीजन की बात करें तो सेंटर रीजन में 181 आधार सेंटर है, जिसमें से सिर्फ 62 सेंटर पर ही काम किया जा रहा है| इसके अलावा वैशाली डिवीजन में 24 आधार सेंटर है, जिनमे से 7 पर काम किया जा रहा है| भोजपुरी डिवीजन में 39 आधार सेंटर है, जिनमे से 7 आधार सेंटर पर ही काम किया जा रहा है| अगर हम पटना की बात करें तो पटना में 41 आधार सेंटर में से केवल 15 आधार सेंटर पर ही काम किया जा रहा है।

पूर्वी रीजन का हाल भी है बेहाल 

अगर हम पूर्वी रीजन की बात करें तो पूर्वी रीजन में कुल 177 आधार सेंटर है, जिसमें से 127 आधार सेंटर बंद पड़े हैं और केवल 50 आधार सेंटर ही काम कर रहे हैं| इनमें से भागलपुर में 32 आधार सेंटर में से सिर्फ 4 आधार सेंटर ही ऐसे है जहा काम किया जा रहा है| नालंदा डिवीजन में 20 आधार सेंटर में से सिर्फ 12 आधार सेंटर ही काम कर रहे हैं और बेगूसराय में 27 आधार सेंटर में से सिर्फ 5 आधार सेंटर ही काम कर रहे हैं| बाकी आधार सेंटर पिछले कई महीनो से बंद पड़े हैं।

किस डिवीज़न में कितने आधार सेंटर चल रहे है और कितने बंद पड़े है?

हम आपके साथ डिवीजन के आधार पर आधार सेंटर की संख्या, चल रहे हैं आधार सेंटर, बंद पड़े आधार सेंटर के बारे में जानकारी नीचे शेयर करने जा रहे हैं।

आधार सेंटरसेंटर की संख्याचल रहे सेंटरबंद पड़े सेंटर
मुजफ्फरनगर डिवीजन24222
चंपारण31629
सारण43241
वैशाली डिवीजन24717
भोजपुरी डिवीजन39732
पटना411526
भागलपुर32428
नालंदा डिवीजन20128
बेगूसराय27522
पटना साहिब211110
पटना जीपीओ440

Also Read: आधार पर बच्चों को मिलेगा परमानेंट एजुकेशन नंबर

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी|  अगर आपको हमारी तरफ शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Updated: February 29, 2024 — 4:26 pm