खोया हुआ एनरोलमेंट नंबर कैसे निकाले या पता करें? | Aadhar Card Ka Enrollment Number Kaise Nikale?

दोस्तों आज इस ब्लॉग मै हम सीखेंगे की Aadhar Card Ka Enrollment Number Kaise Nikale. जब भी आप आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाते हैं तो आपको एक Enrollment Slip दी जाती है| उस slip के ऊपर 28 अक का Enrollment Number लिखा होता है| अगर किसी वजह से आपका एनरोलमेंट खो गया या फिर आप अपना Enrollment Number भूल गए हैं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है| 

आप इनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड में किए गए अपडेट के स्टेटस को भी चेक नहीं कर सकते हैं| इस ब्लॉग मै दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े ताकि आपको इस जानकारी के लिए अलग-अलग जगह पर जाने की जरूरत ना पड़े और आपका समय भी बर्बाद ना हो| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleखोया हुआ एनरोलमेंट नंबर कैसे निकाले या पता करें?
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteCLICK HERE
Telegram GroupJOIN NOW

Enrollment Number Kya Hota Hai?

एनरोलमेंट नंबर 28 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जो acknowledgement slip के ऊपर लिखा होता है| एनरोलमेंट नंबर हमें तब मिलता है जब हम नया आधार कार्ड एनरोल करते है या फिर अपने पुराने आधार कार्ड में कोई सुधार या कोई अपडेट करते है| इसके अलावा एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल Request Status को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए किया जाता है|

आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर निकालने के लिए क्या चाहिए?

  • आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए|
  • आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना चाहिए|
  • मोबाइल फोन से एनरोलमेंट नंबर निकालने के लिए maadhaar App होनी चाहिए।
  • आपको अपने आधार कार्ड में लिखा हुआ पूरा नाम पता होना चाहिए|
  • आपके पास इंटरनेट पैक होना चाहिए|

Aadhar Card Ka Enrollment Number Kaise Nikale?

Step 1: UIDAI Website पर Visit करना है|

सबसे पहले अपने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है| 

Step 2: Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर Click करना है|

फिर Get Aadhaar के अंतर्गत Retrieve Lost or Forgotten EID/UID ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 3: Enrolment ID पर Tik करना है|

फिर आप के सामने 2 ऑप्शन आएँगी| जिसमें से आप ने Enrolment ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 4: अपनी Details भरकर Send OTP पर Click करना है|

फिर आपने अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है और Send OTP के बटन पर क्लिक करना है| 

Step 5: OTP Submit करना है|

फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 Digits का एक OTP आएगा| उसको आप ने वेबसाइट में डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है| 

Step 6: Aadhar Card Ka Enrollment Number Check करना है|

फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर Enrolment Number send कर दिया जाएगा और आपको अपना Enrollment Number मिल जाएगा।

Enrollment Number निकालने के लिए आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है| क्यूंकि उसी मोबाइल नंबर पर OTP आता है और OTP को वेबसाइट में सबमिट करने के बाद ही आपका Enrollment Number निकलता है|

Also Read: Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare?

maadhaar App से खोया हुआ एनरोलमेंट नंबर कैसे निकाले या पता करें?

Step 1: maadhaar App को Install करना है|

सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में maadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 

Step 2: Retrieve EID/UID पर Click करना है|

फिर आपने App को ओपन करना है| फिर आप ने All Services के अंदर Retrieve EID/UID के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 

Step 3: Enrolment ID पर टिक करना है|

फिर आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे| जिसमें से आप ने Enrollment ID को सेलेक्ट करना है| 

Step 4: Send OTP पर Click करना है|

फिर आपने अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है| 

Step 5: OTP को mAadhaar App में Submit करना है|

फिर आप के आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उस OTP को maadhaar App में डालना है और Submit करना है| 

Step 6: Enrollment Number Check करना है|

इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Enrollment Number भेज दिया जाएगा और इस तरह आपको आपका खोया हुआ Enrollment Number मिल जाएगा।

स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर क्या होता है? (Student Enrollment Number In Hindi)

स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर रेगुलर एनरोलमेंट नंबर की तरह ही होता है| स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर 28 अंकों का नंबर होता है, जो कि UIDAI के द्वारा ही दिया जाता है जब स्टूडेंट अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करवाता है तब उसे स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर दिया जाता है| जिसका इस्तेमाल रेगुलर एनरोलमेंट नंबर की तरह ही किया जाता है| इसलिए स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर और रेगुलर एनरोलमेंट नंबर सामान्य ही होते हैं, इनमें कोई भी फर्क नहीं होता।

Conclusion

EID Number निकलने के लिए सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाना है, फिर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करना है| फिर Enrolment ID पर Tik करना है और अपना नाम, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालकर OTP Send करना है| फिर OTP को वेबसाइट में Submit करना है| इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Enrollment Number भेज दिया जाएगा।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपना एनरोलमेंट नंबर निकाल सकेंगे| अगर आपकोहमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड का इनरोलमेंट नंबर निकालने के कौन कौन से तरीके हैं?

आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर निकालने के लिए आप UIDAI वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर आप अपने मोबाइल फोन mAadhaar App को इंस्टॉल करके उससे भी आधार कार्ड का इनरोलमेंट नंबर निकाल सकते है।

एनरोलमेंट नंबर कितने अंको का होता है?

एनरोलमेंट नंबर 28 अंको का होता है।

एनरोलमेंट नंबर कैसे मिलता है?

जब भी आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट या करेक्शन करने के लिए अप्लाई करते हैं तब एक एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट मिलती है जिसके ऊपर इनरोलमेंट नंबर लिखा होता है।

आधार कार्ड इनरोलमेंट आईडी क्या होती है?

जब भी आप आधार कार्ड में ऑनलाइन कोई चेंज करवाते हैं तब आपको acknowledgement receipt पर 28 अंकों का नंबर दिया जाता है इसे आधार कार्ड इनरोलमेंट आईडी कहते हैं।

इनरोलमेंट आईडी कैसे निकाले?

आप UIDAI वेबसाइट या mAadhaar App के जरिये अपनी खोयी हुई इनरोलमेंट आईडी निकाल सकते सकते है| इसके लिए आप ने ऊपर बताये गए दोनों मेथड्स में से किसी भी एक मेथड को फॉलो करना है|

Enrollment Number in Hindi

एनरोलमेंट नंबर को हिंदी में नामांकन संख्या कहा जाता है| नामांकन संख्या 28 अंकों की यूनिक संख्या होती है जो आधार कार्ड अपडेट करवाते समय दी जाती है।

Enrollment ID Kya Hoti Hai?

एनरोलमेंट नंबर को ही Enrollment ID कहा जाता है| Enrollment ID 28 अंकों का एक नंबर होता है जो आधार कार्ड में कोई सुधार या अपडेट करवाते समय दी जाते हैं| एनरोलमेंट आईडी की मदद से आप अपने रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं।

Enrollment Number Kaha Hota Hai?

जब ऑनलाइन आधार कार्ड में किसी जानकारी को अपडेट किया जाता है, तब एनरोलमेंट स्लिप दी जाती है| एनरोलमेंट स्लिप के ऊपर ही एनरोलमेंट नंबर लिखा होता है जो आधार में की गई रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक करने के काम आता है।

एनरोलमेंट नंबर क्या होता है?

जब आधार कार्ड में ऑनलाइन किसी भी जानकारी में सुधार या अपडेट करते हैं, तब हमें एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाती है| उस स्लिप के ऊपर 28 अंकों का नंबर लिखा होता है, जिसे एनरोलमेंट नंबर कहते हैं।

What is Enrollment Number Meaning in Hindi?

एनरोलमेंट नंबर का मतलब नामांकन संख्या होती है| एनरोलमेंट नंबर 28 अंकों का नंबर होता है| यह आधार धारक को तब मिलता है, जब आधार धारक आधार कार्ड में ऑनलाइन किसी जानकारी को अपडेट करता है|

एनरोलमेंट नंबर का मतलब क्या है?

एनरोलमेंट नंबर का मतलब नामांकन संख्या है| एनरोलमेंट नंबर 28 अंकों का नंबर होता है, जो ऑनलाइन आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करते समय आधार धारक को एक्नॉलेजमेंट स्लिप के ऊपर लिखा हुआ मिलता है|

एनरोलमेंट नंबर का दूसरा नाम क्या है?

एनरोलमेंट नंबर को एनरोलमेंट स्लिप भी कहा जाता है, क्योंकि एनरोलमेंट नंबर एनरोलमेंट स्लिप के ऊपर लिखा होता है, जो कि आधार धारक को ऑनलाइन आधार अपडेट करते समय मिलती है|

इनरोलमेंट नंबर कैसे प्राप्त करें?

अगर आपका एनरोलमेंट नंबर गुम हो गया है, तो आप इस uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID पर क्लिक करके एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

मैं अपना नामांकन नंबर कैसे ढूंढूं?

आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर mAadhaar App में Retrieve EID/UID के ऑप्शन पर क्लिक करके OTP वेरिफिकेशन के जरिए अपना नामांकन नंबर ढूंढ सकते हैं।

एनरोलमेंट को हिंदी में क्या कहते हैं?

एनरोलमेंट को हिंदी में नामांकन कहते हैं| एनरोलमेंट का इस्तेमाल आधार कार्ड में किये ऑनलाइन अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।