Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare? | Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Nikale?

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare? – दोस्तों क्या आप भी इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो बिल्कुल सही जगह पर आया है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare? इसके बारे में बताने जा रहे हैं| 

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की अगर आपके पास Enrollment Number है तो Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Nikale? और साथ ही आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? तो उसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े और कोई भी step skip ना करे| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं Aadhar Card Enrollment Number Se Kaise Download Kare?

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare Overview

Name of ArticleEnrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare?
Type of ArticleLatest Post
Official WebsiteUIDAI
Telegram GroupJOIN NOW

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare?

अगर आप ने अपने नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है या फिर कोई पुराने आधार कार्ड में कोई सुधार करा है तो उसके लिए हम आपके साथ Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare इसके बारे में हमें जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

लेकिन उस से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare के बारे में जानने से पहले आपके पास आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है| क्यूंकि उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है और उसके बाद आप process को पूरा कर सकते हैं| तो अब हम आपको बताते हैं कि Aadhar Card Enrollment Number Se Kaise Download Kare? इसका स्टेप बय स्टेप process क्या है?

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Nikale – Step By Step Process?

Step 1: UIDAI Website पर Visit करना है|

सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है| 

Step 2: Download Aadhar पर Click करना है|

वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Download aadhar

Step 3: Enrollment ID पर Tik करना है| 

फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको आधार Number, Enrollment Number और Virtual ID के तीन ऑप्शन मिलेंगे| जिसमें से आप ने Enrollment Number के ऑप्शन पर Tik करना है|

Enrollment ID

Step 4: Enrollment Number भरना है|

फिर आप ने अपना 28 नंबर का Enrollment Number भरना है| 

Step 5: Send OTP पर Click करना है।

फिर आप ने सामने दिया हुआ captcha code डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।

Step 6: Verify & Download पर Click करना है।

फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उस OTP को आप ने वेबसाइट में डालकर Verify & Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 7: Enrollment Number Se Aadhar Card Download करना है।

इस प्रकार आप Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare इसके बारे में जान जायेंगे और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इनरोलमेंट नंबर से डाउनलोड आधार कार्ड को Open करने का Process

जब आप इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं तो आपके पास Aadhar Card PDF File Download होती है| उस PDF File को ओपन करने के लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • Aadhar Card PDF File को ओपन करने के लिए Password लगाना है| 
  • Password के लिए आप ने अपने नेम के First 4 Letter और Birth Year डालना है| मान लीजिए आपका नाम ROHIT है Birth Year 1990 है| तो आपने पासवर्ड में ROHI1990 डालकर Submit करना है|
  • उसके बाद आपके सामने आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा और आप चाहे तो आधार कार्ड को प्रिंट भी करवा सकते हैं।

Conclusion

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Nikale – सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना है| Download Aadhar पर क्लिक करना है, फिर 28 अंक का Enrollment Number डालना है और Send OTP  पर क्लिक करना है| फिर OTP को वेबसाइट में Verify & Download करना है और Enrollment Number Se Aadhar Card Download हो जायेगा|

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आप के लिए लाभदायक सिद्ध होगी| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां आप अपने इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| उसके लिए आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है| Download Aadhaar पर क्लिक करना है, फिर Enrollment Number डालना है और मोबाइल नंबर OTP send करना है| फिर OTP को वेबसाइट में verify & download पर क्लिक करना है| इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Aadhar Card PDF File Download का Password कैसे लगाते हैं?

जब आप इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं तो Aadhar Card PDF File में Download| होता है| Aadhar Card PDF File का पासवर्ड लगाने के लिए आप ने अपने Name की First 4 Letter और Birth Year का combination लगाना होता है| उसके बाद आपकी Aadhar Card PDF File ओपन हो जाएगी।

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Nikale?

Enrollment number se aadhar card nikalne के लिए पहले uidai वेबसाइट पर जाना है, फिर Download Aadhaar पर क्लिक करना है, Enrollment ID पर Tik करना है| फिर enrollment नंबर डालकर OTP Send है, फिर ओटीपी को वेबसाइट में डालकर Verify & Download पर क्लिक करना है| पर क्लिक करना है फिर enrollment number se aadhar card nikalna है।

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *