Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Ya Download Kare – दोस्तों क्या आप भी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है| क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Ya Download Kare इसके सभी methods के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं।
आपके साथ जानकारी साझा करने से पहले हमने इसके ऊपर खुद रिसर्च करें और जो मेथड हम आपको बताने जा रहे हैं हमने पहले हमने खुद try करे है| हम वादा करते है कि आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से aadhar card download by mobile number कर पाएंगे| बस आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा है? उसके बाद ही आप इन मेथड का इस्तेमाल कर पाएंगे| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale Ya Download Kare Overview
Name of Article | मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे? | Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Ya Download Kare? |
Type of Article | Latest Update |
Official Website | UIDAI |
Telegram Group | JOIN NOW |
Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale?
- स्टेप 1: myaadhaar वेबसाइट पर जाना है|
- स्टेप 2: Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करना है|
- स्टेप 3: Aadhaar Number ऑप्शन पर Tik करना है|
- स्टेप 4: मोबाइल नंबर भरकर Send OTP Send करना है
- स्टेप 5: आधार कार्ड नंबर चेक करना है|
- स्टेप 6: App में Download Aadhaar पर क्लिक करना है|
- स्टेप 7: आधार नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है|
- स्टेप 8: Verify & Download पर क्लिक करना है|
- स्टेप 9: आधार कार्ड PDF File डाउनलोड करनी है|
- स्टेप 10: आधार कार्ड डाउनलोड करना है।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए क्या चाहिए?
- आपके पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए|
- आपके पास लैपटॉप और डेक्सटॉप होना चाहिए|
- आपके पास myAadhaar app होना चाहिए।
Also Read: नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे? – Mobile Number Se Aadhar Number Kaise Nikale?
Mobile no se aadhar card nikale या डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करना है|
Method 1
UIDAI से Mobile No Se Aadhar Card Download Kaise Kare?
Step 1: UIDAI की myaadhaar वेबसाइट पर जाना है|
सबसे पहले अपने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना है|

Step 2: Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर Click करना है|
वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने “Get Aadhaar” के अंदर “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” के ऑप्शन पर click करना है|

Step 3: Aadhaar Number पर Tik करना है|
ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आप ने “Aadhaar Number” की ऑप्शन पर click करना है|

Step 4: Mobile Number डालकर Send OTP पर Click करना है
उसके बाद आप ने अपना Name और Mobile Number डालना है और साथ में वह पर दिया हुआ “Captcha Code” भरने है और “send OTP” के बटन पर click करना है|
Step 5: Aadhaar Number Check करना है|
फिर उसके बाद आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपका 12 digits का आधार नंबर लिखा होगा|
Step 6: Download Aadhaar पर क्लिक करना है|
उसके बाद आप ने दोबारा से वेबसाइट पर जाना है| अब आपके पास आधार नंबर आ गया है तो आप ने “Download Aadhar” के ऑप्शन पर click करना है|

Step 7: Aadhaar Number डालकर Send OTP पर Click करना है|
Click करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आप ने “Aadhaar Number” डालना है साथ में “captcha code” भरना है और “send otp” पर click करना है|

Step 8: Verify & Download पर Click करना है|
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो otp आएगा उस otp को आप ने वेबसाइट में भरना है और “verify & download” के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step 9: Aadhaar Card PDF File Download करनी है|
इतना करने के बाद और आपकी स्क्रीन पर Congratulation का मैसेज आ जाएगा। आपके आधार कार्ड की PDF File Download हो जाएगी|

Step 10: PDF File Password लगाना है|
फिर उस PDF File को ओपन करने के लिए आप से password पूछा जाएगा| उस पासवर्ड में आप ने अपने नाम के first 3 capital letter और DOB के last 4 number को डालना है|

Step 11: Aadhaar Card Download करना है।
- फिर आपकी PDF File ओपन हो जाएगी और इस तरह आप मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है। ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप जान जायेंगे कि mobile no se aadhar card kaise nikale.
Also Read: आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?
Method 2
MAADHAAR APP में Aadhar Card Mobile Number Se Kaise Nikale?
- सबसे पहले आप ने गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में mAadhaar app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है|
- जब ऐप इंस्टॉल हो जाएगी उसके बाद आप ने ऐप को ओपन करना है और अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ login करना है|
- फिर आप ने Retrieve EID/UID की ऑप्शन पर क्लिक करना है|

- उसके बाद आपके सामने नाम और मोबाइल नंबर की ऑप्शन आएगी जिसमें आप ने अपना नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है। फिर आप ने captcha code को भरना है और send otp की ऑप्शन पर क्लिक करना है|

- इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और उस ओटीपी को आप ने mAadhaar में भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है|
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका आधार कार्ड नंबर लिखा होगा

- अब आप ने दोबारा से mAadhaar app में जाना है और service section के अंदर download Aadhar की ऑप्शन पर क्लिक करना है|

- फिर आप ने Regular Aadhar की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और उसमें अपना आधार कार्ड नंबर भरना है।

- फिर आपने कैप्चा कोड को भरना है और requested otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- इतना करने के बाद आपकी आधार कार्ड PDF File Download हो जाएगी| फिर आपने उस फाइल को ओपन करना है और आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।
Also Read: राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
Method 3
UIDAI HELPLINE NO पर Call करके Mobile Se Aadhar Card Kaise Nikale?
- सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में “caller app” ऐप को ओपन करना है|
- फिर आप ने UIDAI Helpline Number 1947 पर कॉल करनी है|
- उसके बाद आप ने अपनी भाषा को चुनने के लिए बताये गए नंबर को press करना है।
- फिर आप ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए 9 को press करना है।
- फिर आप ने अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए एग्जीक्यूटिव को रिक्वेस्ट करनी है और एग्जीक्यूटिव को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना है|
- इतना बताने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपको आपका आधार कार्ड नंबर निकाल कर दे देगा और साथ ही आपको ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाएगा| जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल नंबर से ई आधार कार्ड निकाल पाएंगे।
मोबाइल पर आधार नम्बर कैसे प्राप्त करें?
- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|
- फिर आप ने 14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी और एनरोलमेंट डेट और टाइम डालना है|
- फिर आप ने अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है|
- फिर आप ने Send OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 digits का OTP आएगा|
- फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालकर Submit करना है|
- इतना करने के बाद कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको आधार नम्बर प्राप्त हो जाएगा।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें?
- सबसे पहले uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना है|
- फिर Get Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर रिट्रीव लॉस्ट यूआईडी आईडी ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर वेबसाइट में अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालकर वेरीफाई करना है और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना है।
आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर कैसे करें?
- UIDAI की myaadhaar website पर जाना है|
- Get Aadhaar के अंतर्गत Retrieve Lost UID पर क्लिक करना है|
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर ओटीपी सेंड करना है|
- फिर OTP को वेबसाइट में वेरीफाई करना है|
- फिर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से चेक करना है।
मोबाइल पर अपना आधार नंबर कैसे जाने?
- सबसे पहले uidai की वेबसाइट पर जाकर lost uid पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है|
- फिर आप ने Send OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP आएगा|
- फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए आपको आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा।
Also Read
Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card?
How To Get Sim Without Aadhar Card?
Can I Open a Bank Account Without Aadhar Card?
Conclusion
Mobile Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare – अब आप जान चुके हैं कि kaise mobile number se aadhar card nikale, aadhar card download by mobile number करने के कौन-कौन से तरीके हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं और साथ में अपनी राय भी दे सकते हैं।
FAQ (Frequently asked Questions)
फोन नंबर से आधार नंबर कैसे पता करें?
फोन नंबर से आधार नंबर पता करने के लिए आप UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट, mAadhaar App या फिर UIDAI Helpline Number पर कॉल करके अपने फोन नंबर से आधार कार्ड नंबर पता कर सकते हैं| इसके लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने फोन नंबर से आधार कार्ड नंबर निकाल सकते हैं।
क्या आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हां आप आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं| इसके लिए आप UIDAI वेबसाइट, myAadhaar Mobile app या फिर UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी फ्री में मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| लेकिन मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
क्या मोबाइल में डाउनलोड की हुई आधार कार्ड की रंगीन पीडीएफ फाइल पूरे भारत में मान्या होती है?
जी हां अगर आप ने अपने मोबाइल फोन में आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड किया हुआ है तो वह पीडीएफ फाइल भी आपके ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह पूरे भारत में मान्या होती है।
क्या बिना ओटीपी के मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं?
जी नहीं आप बिना ओटीपी के मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नहीं निकाल सकते| क्योंकि जब आप आधार कार्ड निकालने के लिए UIDAI वेबसाइट, myAadhaar Mobile app का इस्तेमाल करते है तो दोनों में लॉगिन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर OTP भेजा जाता है| जिसका इस्तेमाल कर के ही आप आधार कार्ड डाउनलोड सकते हैं।
अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड कितने बार निकाल सकते हैं?
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने की कोई भी सीमा तय नहीं की गई है| आप कितनी बार भी अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को निकाल या डाउनलोड कर सकते हैं|
Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Check Kare?
पहले myaadhaar वेबसाइट पर जाना है| फिर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर Click करके Aadhaar Number पर tik करके Mobile Number डालकर OTP Send करना है| फिर Aadhaar Number चेक करना है और दुबारा से वेबसाइट पर जाना है| फिर Download Aadhaar पर क्लिक करके Aadhaar Number डालकर OTP Send करना है| फिर Verify & Download पर Click करके Aadhaar Card PDF File Download करनी है| फिर PDF File Password लगाना है और Aadhaar Card Download करना है।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना है| फिर Get Aadhaar पर क्लिक करना है| फिर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| फिर अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है और OTP Send करना है और फिर उस OTP को वेबसाइट में डालकर Verify करना है और Download Aadhaar पर क्लिक करके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकल जायेगा|
क्या मैं मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
जी हां, आप मोबाइल नंबर के साथ अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| उसके लिए आप UIDAI वेबसाइट पर जाकर Get Aadhaar पर क्लिक करके Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर अपना अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर OTP Send करना है और फिर OTP को Verify करना है| फिर Download Aadhaar पर क्लिक करके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना है।
मोबाइल फोन से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
जी हां आप अपने मोबाइल फोन से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| उसके लिए आपने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| फिर आप ने Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर Regular Aadhaar पर क्लिक करना है और कैप्चा कोड भरकर Requested OTP पर क्लिक करना है| इतना करने के बाद आपकी Aadhar Card PDF File Download हो जाएगी| इस तरह आप अपने मोबाइल फोन से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड निकालने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा?
आधार कार्ड निकालने के लिए आपको mAadhaar App अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा।
क्या मोबाइल नंबर से आधार कार्ड PDF File Free में निकाल सकते हैं?
जी हां आप UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar App के जरिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आधार कार्ड PDF File Free में निकाल सकते हैं।
मैं अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड कितनी बार निकाल सकता हूँ?
आप UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar App के जरिए अपने मोबाइल नंबर से असीमित बार आधार कार्ड निकाल सकते हैं।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकलते हैं?
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए uidai की वेबसाइट पर जाना है| फिर आधार निकाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना mobile number डालकर OTP generate करना है| फिर OTP को वेबसाइट में verify करना है और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकल जायेगा|
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले Myaadhaar वेबसाइट पर जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करके आधार कार्ड पर tik करके मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है। फिर Download Aadhar पर क्लिक करके आधार नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है| फिर OTP को वेबसाइट में डालकर Verify & Download पर क्लिक करना है और इस प्रकार मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
फोन नंबर से आधार कार्ड कैसे देखें?
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर My Aadhar पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालना है| फिर मोबाइल नंबर पर OTP Send करना है| फिर OTP को वेबसाइट में वेरीफाई करके आधार कार्ड डाउनलोड करना है| इस प्रकार आप फोन नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या मैं मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
जी हां आप UIDAI की Myaadhaar वेबसाइट पर जाकर Download Aadhar पर क्लिक करके अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर डालकर OTP को वेबसाइट में Verify करके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करें?
सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाकर >> My Aadhaar ऑप्शन पर जाएं >> Get Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें >> Download Aadhaar पर क्लिक करें >> आधार नंबर भरें >> मोबाइल नंबर भरें >> मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर पता करें।
मोबाइल फोन नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आप UIDAI वेबसाइट या फिर mAadhar App को मोबाइल में इंस्टॉल करके मोबाइल फोन नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| UIDAI वेबसाइट पर जाए >> My Aadhaar पर click करें >> Get Aadhaar पर click करें >> Download Aadhaar पर click करें >> आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें >> फिर मोबाइल फोन नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें|