मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे? | Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Ya Download Kare?

दोस्तों क्या आप भी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं?अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है| क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के सभी methods के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं। 

आपके साथ जानकारी साझा करने से पहले हमने इसके ऊपर खुद रिसर्च करें और जो मेथड हम आपको बताने जा रहे हैं हमने पहले हमने खुद try करे है| Methods से सही रिजल्ट मिलने के बाद ही हम आपके साथ सारे मेथड शेयर करने जा रहे हैं| हम वादा करते है कि आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल पाएंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे| बस आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा है? उसके बाद ही आप इन मेथड का इस्तेमाल कर पाएंगे तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर से निकालने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए|
  • आपके पास लैपटॉप और डेक्सटॉप होना चाहिए|
  • आपके पास myAadhaar app होना चाहिए।

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले 2023?

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

Name of ArticleMobile Number Se Aadhaar Card Kaise Nikale Ya Download Kare?
Type of ArticleLates Update
Official WebsiteClick Here
Telegram GroupJOIN NOW

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे 2023?

मोबाइल नंबर से आधार निकालने या डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करना है|

Method 1

UIDAI वेबसाइट से मोबाइल नंबर से आधार कार्ड देखे?

  • सबसे पहले अपने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना है|
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने “Get Aadhaar” के अंदर “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” के ऑप्शन पर click करना है|
3 2
  • ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आप ने “Aadhaar Number” की ऑप्शन पर click करना है|
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे
  • उसके बाद आप ने अपना Name और Mobile Number डालना है और साथ में वह पर दिया हुआ “Captcha Code” भरने है और “send OTP” के बटन पर click करना है| 
  • फिर उसके बाद आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपका 12 digits का आधार नंबर लिखा होगा|
  • उसके बाद आप ने दोबारा से वेबसाइट पर जाना है| अब आपके पास आधार नंबर आ गया है तो आप ने “Download Aadhar” के ऑप्शन पर click करना है|
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • Click करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आप ने “Aadhar Number” डालना है साथ में “captcha code” भरना है और “send otp” पर click करना है|
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो otp आएगा उस otp को आप ने वेबसाइट में भरना है और “verify & download” के ऑप्शन पर क्लिक करना है| इतना करने के बाद और आपकी स्क्रीन पर Congratulation का मैसेज आ जाएगा। आपके आधार कार्ड की PDF File Download हो जाएगी| 
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर उस PDF File को ओपन करने के लिए आप से password पूछा जाएगा| उस पासवर्ड में आप ने अपने नाम के first 3 capital letter और DOB के last 4 number को डालना है| 
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर आपकी PDF File ओपन हो जाएगी और इस तरह आप मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

Method 2

MAADHAAR APP में मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे देखे?

  • सबसे पहले आप ने गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में mAadhaar app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • जब ऐप इंस्टॉल हो जाएगी उसके बाद आप ने ऐप को ओपन करना है और अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ login करना है| 
  • फिर आप ने Retrieve EID/UID की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
1 5
  • उसके बाद आपके सामने नाम और मोबाइल नंबर की ऑप्शन आएगी जिसमें आप ने अपना नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है। फिर आप ने captcha code को भरना है और send otp की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
2 4
  • इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और उस ओटीपी को आप ने mAadhaar में भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है| 
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका आधार कार्ड नंबर लिखा होगा 
4 3
  • अब आप ने दोबारा से mAadhaar app में जाना है और service section के अंदर download Aadhar की ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
5 3
  • फिर आप ने Regular Aadhar की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और उसमें अपना आधार कार्ड नंबर भरना है। 
6 2
  • फिर आपने कैप्चा कोड को भरना है और requested otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद आपकी आधार कार्ड PDF File Download हो जाएगी| फिर आपने उस फाइल को ओपन करना है और आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।
राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

Method 3

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले UIDAI HELPLINE NO पर कॉल करके

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में “caller app” ऐप को ओपन करना है| 
  • फिर आप ने UIDAI Helpline Number 1947 पर कॉल करनी है| 
  • उसके बाद आप ने अपनी भाषा को चुनने के लिए बताये गए नंबर को press करना है। 
  • फिर आप ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए 9 को press करना है। 
  • फिर आप ने अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए एग्जीक्यूटिव को रिक्वेस्ट करनी है और एग्जीक्यूटिव को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना है| 
  • इतना बताने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपको आपका आधार कार्ड नंबर निकाल कर दे देगा और साथ ही आपको ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाएगा| जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल नंबर से ई आधार कार्ड निकाल पाएंगे।

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के कौन-कौन से तरीके हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं और साथ में अपनी राय भी दे सकते हैं।

FAQ (Frequently asked Questions)

फोन नंबर से आधार नंबर कैसे पता करें?

फोन नंबर से आधार नंबर पता करने के लिए आप UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट, mAadhaar App या फिर UIDAI Helpline Number पर कॉल करके अपने फोन नंबर से आधार कार्ड नंबर पता कर सकते हैं| इसके लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने फोन नंबर से आधार कार्ड नंबर निकाल सकते हैं।

क्या आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां आप आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं| इसके लिए आप UIDAI वेबसाइट, myAadhaar Mobile app या फिर UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी फ्री में मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| लेकिन मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

क्या मोबाइल में डाउनलोड की हुई आधार कार्ड की रंगीन पीडीएफ फाइल पूरे भारत में मान्या होती है?

जी हां अगर आप ने अपने मोबाइल फोन में आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड किया हुआ है तो वह पीडीएफ फाइल भी आपके ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह पूरे भारत में मान्या होती है।

क्या बिना ओटीपी के मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं?

जी नहीं आप बिना ओटीपी के मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नहीं निकाल सकते| क्योंकि जब आप आधार कार्ड निकालने के लिए UIDAI वेबसाइट, myAadhaar Mobile app का इस्तेमाल करते है तो दोनों में लॉगिन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर OTP भेजा जाता है| जिसका इस्तेमाल कर के ही आप आधार कार्ड डाउनलोड सकते हैं।

अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड कितने बार निकाल सकते हैं?

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने की कोई भी सीमा तय नहीं की गई है| आप कितनी बार भी अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को निकाल या डाउनलोड कर सकते हैं|