आधार कार्ड से FSC नंबर सर्च कैसे करें 2 मिनट में?

हम जानते हैं कि हमारे दैनिक जीवन में FSC यानी कि Food Security Card और राशन कार्ड का बहुत ज्यादा महत्व है| लगभग सभी राज्य में FSC का इस्तेमाल ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए किया जाता है| इसलिए आज के समय सभी राज्यों में आधार कार्ड का इस्तेमाल करके FSC Card सर्च करने की सुविधा जारी कर दी गई है| 

हर एक राज्य ने FSC नंबर सर्च करने के लिए अपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट जारी करी हुई है, जहाँ पर आप अपना आधार कार्ड नंबर भरकर FSC कार्ड सर्च कर सकते हैं| अगर आपके पास FSC कार्ड नहीं है तो भी आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आप अपने राज्य की FSC कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर ऑनलाइन नए FSC कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| अगर आपके पास पहले से FSC कार्ड है लेकिन आप FSC नंबर भूल गए है तो उसी वेबसाइट से नंबर सर्च भी कर सकते हैं| इसके लिए आपका आधार कार्ड और FSC आपस में लिंक होना जरूरी है|

आज हम आपको आधार कार्ड से FSC नंबर सर्च करने की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं और साथ ही सभी राज्यों की FSC नंबर सर्च करने और ऑनलाइन आवेदन करने की अधिकारी वेबसाइट भी बताने जा रहे है| इस लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरू पढ़े, ताकि आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी प्राप्त करके अपना FSC नंबर पता कर सके|

पोस्ट का नामआधार कार्ड से FSC नंबर सर्च
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Our Telegram GroupJOIN NOW

आधार कार्ड से FSC नंबर सर्च ऐसे करें

  • सबसे पहले आप ने अपने राज्य की FSC संबंधित पीडीएस पोर्टल पर जाना है| 
  • हम आपको तेलगाना की FSC नंबर सर्च करने के बारे में बताने जा रहे हैं|
  • इसलिए आप ने epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct वेबसाइट पर जाना है|
fsc search with aadhar card number kaise kare 2

  • फिर आपने में मेनू में FSC Search पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Drop Down Menu में जाकर FSC Search या FSC Application Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर भरना है और FSC Search पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपने राज्य का नाम और FSC Reference Number भरना है| 
  • आप अपने नए राशन कार्ड या पुराने राशन कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके भी एसएससी नंबर सर्च कर सकते हैं| 
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप ने Search बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने सारी जानकारी खुल जाएगी, जहां पर आपका राशन कार्ड का आवेदन करने वाले आवेदक को एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर या FSC Reference Number दिया जाता है।
  • आप इस रेफरेंस नंबर की मदद से एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं।

Also Read: आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें?

राज्य के आधार पर एफएससी पोर्टल की वेबसाइट

Sr NoStateWebsite
1Uttar Pradeshhttps://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx
2Madhya Pradeshhttps://rationmitra.nic.in
3Telanganahttps://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct
4Tamilnaduhttps://www.tnpds.gov.in
5Maharashtrahttp://mahafood.gov.in/website/english/home.aspx
6West Bengalhttps://food.wb.gov.in
7Odisha/Orissahttps://pdsodisha.gov.in
8Biharhttp://epds.bihar.gov.in
9Gujarathttps://dcs-dof.gujarat.gov.in
10Andhra Pradeshhttps://aepos.ap.gov.in/ePos
11Haryanahttps://haryanafood.gov.in/hi
12Himachal Pradeshhttps://epds.co.in
13Karnatakahttps://ahara.kar.nic.in
14Punjabhttps://epos.punjab.gov.in
15Rajasthanhttps://food.rajasthan.gov.in
16Delhi(UT)https://nfs.delhigovt.nic.in
17Keralahttps://ecitizen.civilsupplieskerala.gov.in
18Assamhttps://nfsa.gov.in/State/AS

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपना FSC नंबर ढूंढ सकेंगे| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें भी राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

एफएससी कार्ड नंबर सर्च करने के लिए क्या चाहिए?

एफएससी कार्ड नंबर सर्च करने के लिए आपका एफएससी कार्ड और आधार कार्ड आपस में लिंक होना चाहिए और आपको आधार कार्ड नंबर मालूम होना चाहिए।

क्या बिना आधार कार्ड के FSC कार्ड नंबर सर्च किया जा सकता है?

जी हां अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है, तो आप अपने राशन कार्ड नंबर की मदद से भी अपना FSC नंबर सर्च कर सकते हैं| 

FSC Number कहां से सर्च किया जाता है?

FSC Number सर्च करने के लिए प्रत्येक राज्य ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया गया है| आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना FSC नंबर सर्च कर सकते हैं।