घर बैठे आधार कार्ड की mAadhaar App से ऑफलाइन वेरीफिकेशन कैसे करें?

आधार कार्ड की mAadhaar App से ऑफलाइन वेरीफिकेशन – दोस्तों अगर आप भी आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे आधार कार्ड की mAadhaar App से ऑफलाइन वेरिफिकेशन कर सकते हैं| अभी कुछ समय पहले UIDAI ने अपने X (पूर्व twitter) हैंडल पर पोस्ट के जरिए बताया है कि अब आप घर बैठे mAadhaar App को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके ऑफलाइन वेरिफिकेशन कर सकते हैं|

Offline Aadhaar Verification Through mAadhaar App – UIDAI अपने आधार धारकों को समय-समय पर आधार कार्ड से संबंधित नई नई सुविधा देने के लिए नए-नए अपडेट करती रहती है| जब UIDAI के पास आधार से संबंधित फ्रॉड के मामले सामने आए, तब UIDAI ने यह खास कदम उठाया है, ताकि आधार धारक की आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखा जा सके| इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करना जरूरी है| आप आधार कार्ड की वेरिफिकेशन 2 तरीके से कर सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन

आधार कार्ड की ऑफलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास एंड्रॉयड फोन या फिर IOS दोनों में से कोई भी स्मार्टफोन होना चाहिए| 
  • आपके मोबाइल फोन में mAadhaar App पहले से इंस्टॉल होनी चाहिए| 
  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।

आधार कार्ड की mAadhaar App से ऑफलाइन वेरीफिकेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में maadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने maadhaar App को अपने मोबाइल फोन में खोलना है| 
  • फिर आप ने App के डैशबोर्ड में QR Code Scanner के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने ऐप को अपने मोबाइल का कैमरा access करने के लिए परमिशन देनी है, उसके लिए Allow पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने आधार कार्ड पर बने QR Code को ऐप से स्कैन करना है| 
  • इतना करने के बाद आपके पास maadhaar App में आधार कार्ड संबंधी सारी जानकारी दिख जाएगी| 
  • इस प्रकार आप अपने आधार कार्ड की वेरिफिकेशन कर सकते है| 
  • अगर आपका आधार कार्ड नकली होगा या आधार  होगा तो आपके सामने error आ जाएगी| 

Also Read: mAadhaar App से Paperless Offline eKYC करें

आधार कार्ड की ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने का प्रोसेस 

  • सबसे पहले अपने UIDAI की myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने वेरीफाई आधार के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने प्रोसीड टू वेरीफाई आधार के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित सारी जानकारी दिख जाएगी| 
  • अगर आपका आधार कार्ड नकली हुआ या आधार नंबर सही नहीं हुआ तो आपके सामने error मैसेज आ जाएगा।

आधार कार्ड की वेरिफिकेशन क्यों आवश्यक है?

पिछले कुछ समय में UIDAI के पास फर्जी आधार कार्ड को लेकर काफी मामले सामने आए हैं| इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए UIDAI ने वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है| आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने से आपको मालूम हो जाएगा आधार कार्ड में जो जानकारी है वह सही है या नहीं| अगर आपका आधार कार्ड वेरीफाई नहीं होता तो इसकी यह संभावना भी हो सकती है कि कोई आपके आधार कार्ड की कॉपी बनाकर उसका दुरुपयोग कर रहा है| अगर आप आधार कार्ड वेरीफाई करते हैं तो आपके आधार कार्ड की कॉपी रद्द हो जाएगी|

Also Read: आधार कार्ड असली है या नकली पता करें

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड को mAadhaar App से ऑफलाइन वेरिफिकेशन कैसे करें आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड को फोन से कैसे वेरीफाई कर सकते हैं?

आधार कार्ड को फोन से वेरीफाई करने के लिए आप ने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| फिर App में मौजूद QR Code Scanner पर क्लिक करके आधार कार्ड में बने QR Code को स्कैन करना है और फिर आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा|

आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कैसे करें?

आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करने के लिए आप ऑनलाइन myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट से वेरिफिकेशन कर सकते हैं| अगर आप ऑफलाइन वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो फिर mAadhaar App में क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए आधार कार्ड को स्कैन करके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

क्या बिना इंटरनेट के आधार कार्ड की वेरिफिकेशन कर सकते हैं?

जी हां अगर आपके मोबाइल फोन में mAadhaar App पहले से इंस्टॉल है तो आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल करें mAadhaar App के जरिए आधार कार्ड को QR कोड स्कैनर में स्कैन करके वेरिफिकेशन कर सकते हैं|

Updated: February 29, 2024 — 2:57 pm