एक मोबाइल नंबर से फैमिली मेंबर के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?

अगर आप भी एक मोबाइल नंबर से फैमिली मेंबर के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें? इसके बारे में जानना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े| पीवीसी आधार कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आधार कार्ड की तरह खराब नहीं होता, लंबे समय तक चलता है और पीवीसी आधार कार्ड का इस्तेमाल आप आधार कार्ड की तरह ही कर सकते हैं| एक मोबाइल नंबर से पुरे परिवार के सदस्यों के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका क्या है, इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं| 

UIDAI ने पीवीसी आधार कार्ड के नियम में किए बदलाव

UIDAI ने पीवीसी आधार कार्ड को लेकर नए बदलाव किया है| अब आप अपने एक मोबाइल नंबर से ही पूरे फैमिली मेंबर का पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं| आपके द्वारा आर्डर किया हुआ पीवीसी आधार कार्ड सिर्फ तभी मान्य होगा, जब आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आर्डर करते हैं| अगर आप मार्केट से पीवीसी आधार कार्ड प्रिंट करवाते हैं तो आपका पीवीसी आधार कार्ड मान्य नहीं होगा।

पीवीसी आधार कार्ड की खासियत 

पीवीसी आधार कार्ड पॉलिविनाइल क्लोराइड से बना होता है| दिखने में यह एटीएम कार्ड की तरह होता है यह प्लास्टिक का कार्ड होता है| जिसकी वजह से यह पानी में खराब नहीं होता और ना ही टूटता है| इसके अलावा पीवीसी आधार कार्ड में नए सिक्योरिटी फीचर भी जोड़े गए हैं| 

Also Read: आधार लेटर प्रिंट सर्विस कैसे यूज़ करे?

एक मोबाइल नंबर से फैमिली मेंबर के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?

स्टेप 1: एक फोन नंबर से पूरे परिवार के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आप ने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है| 

स्टेप 2: फिर आप ने आर्डर पीवीसी आधार कार्ड पर क्लिक करना है| 

स्टेप 3: फिर 12 अंकों का आधार नंबर भरना है और स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड भर के ओटीपी सेंड करना है| 

स्टेप 4: फिर आपके पास 2 ऑप्शन आएंगे, आधार कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड और नहीं रजिस्टर्ड, इसमें से किसी भी ऑप्शन को चुनना है| 

स्टेप 5: अगर आप परिवार के अन्य मेंबर का पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप ने उस मेम,मेंबर का आधार नंबर और खुद का मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी सेंड करना है| 

स्टेप 6: फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा उसे वेबसाइट में सबमिट करना है और आपका परिवार के सदस्य का पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा 

स्टेप 7: पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट भी करनी है| 

स्टेप 8: फिर आपके घर के एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के जरिए 5 से 7 दिनों में पीवीसी आधार कार्ड पहुंच जाएगा| 

अगर आप एक पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करते हैं तो आपको ऑनलाइन 50 रुपए की पेमेंट करनी है, अगर 2 आर्डर करते हैं तो 100 रुपए और 2 आर्डर करते हैं तो 150 रुपए, यानी कि आप जितने भी पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करते है, एक पीवीसी आधार कार्ड के 50 रुपए के हिसाब से उतने पैसे ही आपको देने पढ़ेंगे।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी एक फोन नंबर से पूरे परिवार के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने पूरे परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं|

FAQ (Frequently Asked Questions)

एक मोबाइल नंबर से कितने पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर से आप अपने पूरे परिवार के सदस्यों के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं| अगर आपके परिवार में 10 सदस्य हैं तो 10 लोगों के पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं| एक मोबाइल नंबर से पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने की कोई भी सीमा तय नहीं की गई है| 

परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें?

आप myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर पीवीसी आधार कार्ड के अंतर्गत अपने परिवार के सदस्य का आधार कार्ड नंबर भर के और अपना खुद का मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करके परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं| एक पीवीसी आधार कार्ड आर्डर के लिए आपको 50 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट करनी है।

Updated: February 29, 2024 — 2:39 pm