mAadhaar App से परिवार के सदस्यों के आधार प्रोफाइल कैसे जोड़े?

अब आप mAadhaar ऐप में परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल को जोड़ सकते हैं| अगर आप भी जानना चाहते कि mAadhaar App से परिवार के सदस्यों के आधार प्रोफाइल कैसे जोड़े? तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि इस लेख में हम आपके साथ परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल जोड़ने के लिए क्या-क्या नियम शर्ते है, किन बातों का ध्यान रखना है और प्रोफाइल को कैसे जोड़ना इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

Aadhaar Card New Update 

फिलहाल में आधार कार्ड मैं अपडेट आया है, जिसके तहत आप mAadhaar ऐप में अपने परिवार के अन्य सदस्यों की आधार प्रोफाइल  को भी जोड़ सकते हैं|  ऐसा करने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के आधार कार्ड की डिटेल चाहिए होगी तो आपको बार-बार उनसे आधार कार्ड मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप mAadhaar ऐप से ही उनके आधार की डिटेल को एक्सेस कर सकेंगे| 

mAadhaar App से परिवार के सदस्य की प्रोफाइल जोड़ने के लिए नियम और शर्तें 

जब आप mAadhaar App में परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल को लिंक करते हैं तो उस समय आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है और साथ में फैमिली सदस्य के भी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है| फिर ही आप परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल को mAadhaar एप से जोड़ सकते हैं| 

mAadhaar App से परिवार के सदस्यों के आधार प्रोफाइल कैसे जोड़े?

स्टेप 1: सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 

स्टेप 2: फिर आप ने mAadhaar ऐप को लॉन्च करना और उसमें लॉगिन करना है| 

स्टेप 3: फिर आप ने Add Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 

स्टेप 4: फिर आप ने फैमिली सदस्य का आधार कार्ड नंबर डालना है| 

स्टेप 5: फिर आप ने सारी जानकारी भरने के बाद वेरीफाई करना है और टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है| 

स्टेप 6: फिर परिवार के सदस्य के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को आप ने mAadhaar App में सबमिट करना है| 

स्टेप 7: फिर आधार वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद mAadhaar ऐप में परिवार के सदस्य की प्रोफाइल जुड़ जाएगी| 

Also Read: बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

mAadhaar App से आधार प्रोफाइल जोड़ते समय ध्यान रखने वाली बातें

  • mAadhaar App में परिवार के सदस्य की आप ज्यादा से ज्यादा 5 प्रोफाइल को ही जोड़ सकते हैं| 
  • mAadhaar App में प्रोफाइल जोड़ने के लिए परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए| जिन सदस्यों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होंगे, आप सिर्फ उनकी प्रोफाइल को ही mAadhaar ऐप में जोड़ सकते हैं| 
  • परिवार के सदस्य के आधार प्रोफाइल जोड़ लेने के बाद आप उनकी आधार की डिटेल तक आसानी से पहुंच सकते हैं और ई केवाईसी डाउनलोड कर सकते हैं| 

Conclusion

इस लेख में हमने आपको mAadhaar App में परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल कैसे जोड़े? इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करी है और आप ने किन बातों का ध्यान रखना उसके बारे में भी बताया है| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी mAadhaar ऐप में परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल को जोड़ सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं| तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं|

FAQ (Frequently Asked Questions)

mAadhaar ऐप में परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल जोड़ने का क्या फायदा होगा?

जब आप परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल mAadhaar ऐप में जोड़ते हैं तो आपको बार-बार उनके आधार कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है| आप mAadhaar के जरिये ही उनकी आधार की जानकारी तक पहुंच सकते हैं और आसानी से ई केवाईसी डाउनलोड भी कर सकते हैं|

mAadhaar ऐप से फैमिली आधार प्रोफाइल जोड़ने के लिए क्या चाहिए?

mAadhaar ऐप में फैमिली आधार प्रोफाइल जोड़ने के लिए फैमिली के आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होने चाहिए, क्योंकि ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही उनके आधार कार्ड आपकी mAadhaar App के साथ जुड़ सकते हैं|

mAadhaar App में ज्यादा से ज्यादा कितनी प्रोफाइल जोड़ सकते हैं?

आप mAadhaar App में ज्यादा से ज्यादा 5 आधार प्रोफाइल जोड़ सकते हैं| लेकिन इसके लिए भी आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आपस में लिंक होना जरूरी है|

क्या बिना मोबाइल नंबर लिंक करे आधार प्रोफाइल को mAadhaar App में जोड़ सकते हैं?

जी नहीं आप बिना मोबाइल लिंक करे mAadhaar App में आधार प्रोफाइल को जोड़ नहीं सकते हैं, क्योंकि आधार प्रोफाइल को जोड़ने के लिए ओटीपी वेरीफिकेशन करनी होती है| अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो ओटीपी नहीं आएगा और फिर ना ही आधार प्रोफाइल को mAadhaar App में जोड़ सकेंगे।