पुराना आधार कार्ड कैसे निकाले – दोस्तों क्या आपका आपका आधार कार्ड गुम हो गया है और आप उसे दोबारा से निकालना है या डाउनलोड करना चाहते हैं? लेकिन आपको मालूम नहीं है कि आधार कार्ड को कैसे निकाला जाता है? आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
आपके साथ यह जानकारी को शेयर करने से पहले हमने खुद इसके बारे में काफी ज्यादा रिसर्च करी है और उसके बाद ही आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं ताकि आपको इस जानकारी के लिए अलग-अलग जगह पर जाने की जरूरत ना पड़े| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
पुराना आधार कार्ड कैसे निकाले?
Step 1: myAadhaar के पोर्टल पर जाना है|
सबसे पहले आप ने myAadhaar की वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने dashboard में “Download Aadhaar” की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step 2: myAadhaar पोर्टल में Login करना है|
अब आप नए पेज पर चले जायेंगे| फिर आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आप ने “Aadhaar Number” की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| फिर वहां पर आप ने अपना 12 अंकों का आधार नंबर और सामने दिया हुआ सिक्योरिटी कोड भरना है|
Step 3: आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP Send करना है|
सारी जानकारी भरने के के बाद “Send OTP” के बटन पर क्लिक करना है| क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर OTP चला जाएगा।
Step 4: अब Verify & Download को press करना है|
फिर आप ने उस OTP को इस वेबसाइट पर भरना है और “Verify & Download” के बटन पर क्लिक करना है|
Step 5: आधार कार्ड PDF File Download करनी है|
उसके बाद आपके पास पीडीएफ फाइल में आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा| उस पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड डालना है|
Step 6: PDF File में पासवर्ड डालना है|
पासवर्ड में आप ने अपने नाम के पहले 4 लेटर कैपिटल में लिखने हैं और अपनी डेट ऑफ बर्थ के आखिरी 4 अंकों को डालना है|
Step 7: पुराना आधार कार्ड डाउनलोड करना है|
अब आपके सामने आपका आधार कार्ड खुल जायेगा और इस प्रकार आपका पुराना आधार कार्ड निकल जायेगा।
इसके अलावा और भी काफी तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने पुराने आधार कार्ड को निकाल सकते हैं| आप m-aadhaar मोबाइल ऐप की मदद से भी अपने पुराने आधार कार्ड को निकाल सकते हैं| इसके अलावा आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है और नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
पुराना आधार कार्ड कैसे निकाले – सबसे पहले माय आधार वेबसाइट पर जाना है| फिर वेबसाइट में लॉगइन करना है| फिर आधार नंबर डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल पर otp send करना है फिर प्रापत हुए otp को वेबसाइट में भरना है और Verify & Download पर क्लिक करके आधार कार्ड डाउनलोड करना है|
FAQ (Frequently Asked Questions)
क्या दुबारा से पुराना आधार कार्ड निकाल सकते हैं?
जी हां आप अपना पुराना आधार कार्ड दोबारा से निकाल या डाउनलोड कर सकते हैं| उसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
पुराना आधार कार्ड निकालने के लिए क्या चाहिए?
पुराना आधार कार्ड निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप ,डेस्कटॉप या फिर स्मार्टफोन होना चाहिए|
क्या बिना OTP के पुराना आधार कार्ड निकाल सकते हैं?
जी नहीं आप OTP ओटीपी के अपना पुराना आधार कार्ड निकाल नहीं सकते हैं| क्योंकि आधार कार्ड निकालने से पहले आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है| उस OTP को वेबसाइट में भरने के बाद ही आपके पास आधार कार्ड डाउनलोड करने की ऑप्शन आती है।
मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर, Writer और Publisher हूँ| मै एक Professional Digital Marketer हूँ| मैं इस वेबसइट के जरिये आपके साथ आधार कार्ड से संबंधित जानकारी ही शेयर करता हूँ|