आधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले या चेक करें?

दोस्तों अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने PF तो कटता ही होगा| अगर आप अपना PF balance चेक करना चाहते हैं, लेकिन आप अपना PF Number भूल गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है| क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे निकाले या पता करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|

लेकिन कुछ साल पहले PF Number को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं| यानी कि अगर आप अपनी सैलरी से कट रहे पैसे यानी कि PF Balance के बारे में जानना चाहते हैं तो उसे आप UAN Number से भी जान सकते हैं| इसलिए पहले आपको अपना आपको UAN Number पता होना जरुरी है| अगर आपको अपना यूएएन नंबर पता नहीं है तो आप हमारी दूसरी पोस्ट आधार कार्ड से UAN Number कैसे पता करें उसको पढ़ सकते है|

अब हम मान लेते है कि आपको अपना UAN Number मालूम है तो अब हम आपको बताएंगे की आप अपना PF Number कैसे जान सकते है| उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Name of Articleआधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले या चेक करें?
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteEPFO
Our Telegram GroupJOIN NOW

आधार नंबर से पीएफ नंबर निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • सबसे पहले आपके पास EPFO अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास डेक्सटॉप, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन होना चाहिए| 
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Aadhar Card Se PF Number Kaise Nikale Online?

  • सबसे पहले आप ने गूगल पर EPFO लिखकर सर्च करना है|
  • फिर आप ने UAN की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
1 8

  • फिर आप ने वेबसाइट में अपने UAN Number, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ Login करना है|
2 7

  • फिर आप ने Online Services के अंतर्गत One Member – One EPF Account पर क्लिक करना है|
3 5

  • फिर आपको अपनी सारी जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर, UAN Number, PF Account Number दिख जायेगा|
  • इस प्रकार आप आधार कार्ड से पीएफ नंबर जान सकते हैं|
4 6

Conclusion

सबसे पहले EPFO लिखकर सर्च करना है| फिर UAN पर क्लिक करके वेबसाइट में जाना है| फिर यूएन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना है| फिर ऑनलाइन Services के अंदर One Member – One EPF Account पर क्लिक करना है और वहां पर आपको अपना पीएफ नंबर मिल जाएगा।

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले या चेक करें आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप ही आसानी से अपने आधार कार्ड से पीएफ नंबर निकाल सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे पता करें?

सबसे पहले आप ने EPFO Portal पर जाकर Login करना है| फिर आप ने ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करके One Member – One EPF Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आपको आपका UAN Number, PF Number और अन्य सारी जानकारी मिल जाएगी।

मैं अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अपना पीएफ नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

अपने आधार कार्ड का उपयोग करके पीएफ नंबर निकालने के लिए आपको EPFO Portal पर जाकर लॉगइन करना है| फिर ऑनलाइन सर्विस के अंतर्गत वन पीएफ अकाउंट पर क्लिक करना है फिर आपको अपना पीएफ अकाउंट मिल जाएगा।