घर बैठे आधार ATM से कैश कैसे निकालें जानें पूरी प्रक्रिया, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

आज हम आपको घर बैठे आधार ATM से कैश कैसे निकालें पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है| अगर आपको कैश की जरूरत है और आपके पास बैंक एटीएम या पोस्ट ऑफिस जाने का समय नहीं है, तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है| हम आपके साथ इंडियन पोस्ट ऑफिस की स्कीम आधार एटीएम के जरिए पैसे निकालने के बारे में बताने जा रहे है| 

Aadhar ATM Service: अगर आपको किसी समय पैसे की जरूरत पड़ जाए और आपके पास कैश नहीं है या तो आप उस समय UPI से पेमेंट करेंगे और अगर आपका UPI भी नहीं चल रहा है तो आप अपने आस पड़ोस से पैसे कैश लेंगे| अगर उनके पास भी कैश नहीं है तो आप क्या करेंगे? ऐसे में आप आधार एटीएम सर्विस का इस्तेमाल करके घर बैठे कैश निकाल सकते है| यह कैसे होगा इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी शेयर करने जा रहे है| 

आधार एटीएम क्या है?

आधार एटीएम इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई गई इस स्कीम है| जिसके तहत आप अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट से पैसे निकलवा सकते है| आधार एटीएम को आधार इनेबल पेमेंट सर्विस (AEPS) भी कहा जाता है| आधार एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आधार धारक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और उसकी बायोमेट्रिक केवाईसी भी होनी चाहिए| 

आधार धारक आधार एटीएम के जरिए कैश विड्रोल, बैलेंस इंक्वारी, मिनी स्टेटमेंट जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है| इसके अलावा आधार एटीएम के जरिए आधार धारक आधार टू आधार फंड ट्रांसफर का भी लाभ उठा सकता है| आधार धारक एक समय में 10000 रुपए तक का कैश विड्रोल कर सकता है| अब हम आपको बताते हैं कि आधार एटीएम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है| 

आधार ATM से कैश कैसे निकालें जानें पूरी प्रक्रिया

आधार एटीएम इंडियन पोस्ट द्वारा चलाई गई एक सुविधा है, जिसके जरिए आप घर बैठे आधार कार्ड से कैश निकलवा सकते हैं| इसके लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान करने की जरूरत नहीं है| लेकिन आपको डोर स्टेप सर्विस के लिए भुगतान करना होता है| आधार एटीएम सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने इंडियन पोस्ट पेमेंट की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने डोर स्टेप विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी को भरना है| 
  • फिर I Agree पर क्लिक करना है| 
  • फिर सबमिट पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके इलाके का पोस्टमैन आपके घर आकर आपको कैश देगा| 
  • इस डोर स्टेप सर्विस के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है।

सुविधा में बिजनेस कॉरस्पॉडेंट की भूमिका 

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम को सुविधाजनक बनाने के लिए बिजनेस कॉरस्पॉडेंट एक माइक्रोएटीएम या बैंक एजेंट के रूप में काम करता है| यह बैंकिंग की सभी सुविधाओं को सुलभ बनाने में अहम् भूमिका निभाता है| 

AEPS के तहत दी जाने वाली सेवाएं 

  1. कॅश विड्रो 
  2. बैलेंस इंक्वायरी 
  3. मिनी स्टेटमेंट 
  4. आधार टू आधार फंड ट्रांसफर 

AEPS फंक्शनैलिटी के लिए क्या जरूरी है?

  • AEPS का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक के पास बैंक खाता होना चाहिए| 
  • उनके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए| 
  • आधार धारक की बायोमेट्रिक केवाईसी वेरीफाई होनी चाहिए| 

ट्रांजैक्शन के नियम और सीमाएं 

  • अगर ग्राहक गलत आधार नंबर या गलत बैंक का चयन करता है तो उसकी पेमेंट को अस्वीकार कर दिया जाएगा| 
  • पेमेंट हमेशा प्राइमरी खाते से ही डेबिट की जाएगी| 
  • AEPS से पैसा निकालने के लिए आधार कार्ड लेकर जाना जरूरी नहीं है| 
  • लेनदेन की जानकारी माइक्रो एटीएम और एसएमएस के द्वारा ग्राहक को मिल जाएगी| 
  • आईपीपीबी एक्सेस प्वाइंट या डोर स्टेप सर्विस के लिए कोई भी निशुल्क नहीं लगता है।
  • एनपीसीआई ने AEPS द्वारा अधिकतम लेनदेन की सीमा 10000 रुपए तक तय की है।

Quick Links

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे आधार एटीएम का इस्तेमाल करके कैश प्राप्त कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार एटीएम से पैसा निकालने पर कितना चार्ज लगेगा?

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा शुरू करी गई आधार एटीएम सर्विस से पैसा निकालने का कोई भी चार्ज नहीं लगेगा, यह बिल्कुल निशुल्क है।

AEPS नकद निकासी क्या है?

AEPS इंडियन पोस्ट पेमेंट द्वारा शुरू करी गई एक सर्विस है, जिसका इस्तेमाल करके आधार धारक आधार कार्ड के जरिए डोर स्टेप पर कैश प्राप्त कर सकता है| इसके अलावा बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट जैसी सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकता है|

मुझे अपने आधार कार्ड से पैसे कैसे मिल सकते हैं?

आप आधार एटीएम सेवा का इस्तेमाल करके घर बैठे आधार कार्ड से कैश प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए आपके डोर स्टेप पर पोस्ट ऑफिस अधिकारी आकर आपको कैश देता है।

AEPS का मतलब क्या होता है?

AEPS इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा शुरू करी गई एक सर्विस है, जो कि बैंक आधारित मॉडल पर काम करती है| इसमें बिजनेस कॉरस्पॉडेंट बैंकिंग की सुविधाओं को सुलभ बनाने में खास भूमिका निभाता है। AEPS के जरिये आधार धारक आधार लिंक बैंक से घर बैठे कैश प्राप्त कर सकता है|

Updated: April 16, 2024 — 8:32 am