आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें ऑनलाइन?

दोस्तों आज के इस लेख के जरिए हम आपको आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें, यह सिखाने जा रहे हैं| अगर आप ने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करी है| लेकिन किसी वजह से अब आप ने अपनी योजना बदल ली है या आप अपॉइंटमेंट वाले दिन और समय पर नामांकन केंद्र नहीं पहुंच पा रहे है, तो ऐसी स्थिति में आप या तो अपॉइंटमेंट कैंसिल कैंसिल कर सकते है या अपॉइंटमेंट की डेट को आगे बढ़ा सकते है| 

इस लेख में हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करने के बाद आप आसानी से घर बैठे आधार कार्ड की अपॉइंटमेंट कैंसिल कर सकते है| इसके अलावा  आधार कार्ड की अपॉइंटमेंट बुक कैसे करते है? इसके बारे में भी हमने आपके साथ अन्य लेख में जानकारी शेयर करी है| इस लिए हमारे इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़े| तो चलिए अब हम शुरू करते है| 

आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें?

  • आप ने गूगल पर Aadhaar Appointment Book लिखकर सर्च करना है| 
  • फिर आप ने Book Appointment Online – Aadhaar वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
  • आप चाहे तो डायरेक्ट  Book Appointment के विकल्प पर क्लिक कर सकते है| 
  • फिर आप ने लिस्ट में से अपनी City को सेलेक्ट करना है| 
  • यहां पर आपको 2 बार Proceed to Book Appointment के विकल्प दिखाई देंगे|
  • फिर आप ने Register Run Aadhaar Seva Kendra के नीचे लिखे Proceed to Book Appointment के विकल्प पर क्लिक करना है| 
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
  • फिर आप ने Indian Resident पर tik करके अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा| 
  • फिर ओटीपी के वेबसाइट में भरकर Submit OTP & Proceed पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
  • फिर आप अपॉइंटमेंट के डैशबोर्ड पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने Booking Details पर क्लिक करना है| 
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
  • फिर आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आप ने Cancel Appointment के विकल्प पर क्लिक करना है।
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
आधार कार्ड अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करें
  • फिर आपकी अपॉइंटमेंट कैंसिल हो जाएगी।
  • अगर आप अपनी अपॉइंटमेंट की डेट और टाइम को बदलना चाहते है, तो आप ने Reschedule Appointment पर क्लिक करना है।

Also Read

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार अपॉइंटमेंट डेट को आगे बढ़ा या रद्द कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड में अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे की जाती है?

आप uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट के डैशबोर्ड में जाकर कैंसिल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अपनी डैशबोर्ड को कैंसिल कर सकते है|

क्या मैं आधार अपॉइंटमेंट रद्द कर सकता हूं?

जी हां आप uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपॉइंटमेंट डैशबोर्ड में जाकर अपॉइंटमेंट रद्द कर सकते है और अपॉइंटमेंट डेट को आगे भी बढ़ा सकते है|

क्या अपॉइंटमेंट कैंसिल करने के बाद भुगतान की राशि वापस मिलती है?

जी हां जब आप अपनी अपॉइंटमेंट कैंसिल करते हैं, तो आपके द्वारा जो भी फीस भरी गई है, वह 7 से 21 दिनों में वापस मिलती है।

क्या मैं किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड अपॉइंटमेंट को कैंसिल कर सकता हूं?

जी नहीं आप किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड अपॉइंटमेंट को कैंसिल नहीं कर सकते है| आप सिर्फ अपनी अपॉइंटमेंट को ही कैंसिल कर सकते हैं।

अपॉइंटमेंट रद्द होने के बाद कितने दिन में पैसा प्राप्त होता है?

अपॉइंटमेंट रद्द होने के बाद UIDAI के द्वारा 7 से 21 दिन के बाद आपको पैसा वापस भेज दिया जाता है।

Updated: March 26, 2024 — 3:41 pm