आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोलें? | आसान तरीका

आज के समय में बैंक खाता होना हर एक व्यक्ति के लिए जरूरी सुविधा होने के साथ-साथ एक जरूरत भी बन चुका है, क्योंकि आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी हो, सैलरी लेनी हो, सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, हर स्थिति में आपको बैंक खाते की जरूरत पड़ती है| पहले लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर बैंक खता खुलवाना पड़ता था, जिसकी वजह से काफी लोग बैंक खाता खुलवाने में कतराते थे|

लेकिन अब UIDAI और डबी ने मिलकर आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है, जिसमें आप घर बैठे भी बैंक खाता खुलवा सकते हैं और ऑफलाइन बैंक ब्रांच में जाकर भी सिर्फ आधार कार्ड की मदद से बैंक खाता खुलवा सकते हैं| आज इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने से लेकर किन तरीकों से बैंक खाता खोला जा सकता है, कितना समय लगता है, आधार कार्ड के बिना और कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे है|

Name of Articleआधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
Type of ArticleLatest Update
Telegram GroupJOIN NOW

बैंक खाता खोलने में आधार की भूमिका

आज के समय में आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं| जिसमें आधार कार्ड आपकी सिर्फ पहचान ही नहीं बल्कि पता प्रमाण पत्र का भी काम करता है और आपकी डिजिटल केवाईसी को भी आसान बनाता है| आईए जानते हैं आधार कार्ड बैंक खाता खोलने में और क्या भूमिका निभाता है|

  • पहचान और पता प्रमाण का प्रमाण पत्र
  • ई केवाईसी की सुविधा
  • मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन
  • डीबीटी (यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) – सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके बैंक से आधार लिंक होना जरूरी है|

आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप ऑनलाइन, ऑफलाइन और ई मित्रा सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं| उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना होगा| क्यूंकि हम आपके साथ सरे methods देताइस्ल में सहरे करने जा रहे है| 

1. ऑफलाइन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलें

  • आप जिस प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के बैंक में अपना बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, उस बैंक की शाखा में जाना है|
  • बैंक शाखा में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना है| 
  • फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड नंबर और अन्य पर्सनल जानकारी को भरना है|
  • फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करवाना है| 
  • अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आप ने पैन कार्ड डिटेल भी फॉर्म में भरनी है|
  • इतना करने के बाद आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलने की प्रकिर्या शुरू हो जाएगी और कुछ समय में आपका बैंक खता खुल जायेगा|
  • फिर आपको बैंक कर्मचारी द्वारा वेलकम किट और डेबिट कार्ड भी प्रदान क्र दिया जायेगा|

2. ऑनलाइन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलें

वर्तमान समय में लगभग सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक के द्वारा अपने ग्राहक को अपना अकाउंट ऑनलाइन खोलने की सुविधा दी जाती है आप ऑनलाइन मात्र 10 से 15 मिनट में अपने आधार कार्ड से अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं|

आप ने जिस बैंक मैं अपना बैंक अकाउंट ओपन करवाना है आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट जा फिर उस बैंक की ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करना है और उसके बाद ही आप ऑनलाइन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं| बस आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है| अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं भी है तो भी आप अपना बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं| हम आपको HDFC Bank में आधार कार्ड से बैंक अकाउंट ओपन करने के स्टेप के बारे में बताने जा रहे हैं।

Aadhar Card Se Bank Account Kaise Khole
  • HDFC Bank में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप ने HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर Digital Saving Account की ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है और Send OTP पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा|
  • फिर OTP को वेबसाइट में डालकर Verify करना है और Terms & Conditions को Accept करके Continue के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ, Employment Status जैसी सारी जानकारी को अच्छे से भरना है|
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म को submit करना है।
  • फिर अपने ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से विडियो KYC को पूरा करना है| 
  • फिर आपका HDFC Bank में आधार कार्ड से बैंक खाता खुल जाएगा।

3. ई मित्रा से आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलें

आप अपने नजदीकी E-mitra दुकान पर जाकर अपने आधार कार्ड से बैंक खाता खोल सकते हैं| आजकल काफी सारे बैंक E-mitra की मदद से बैंक खाता खोलने की सुविधा दे रहे हैं| जैसे कि एयरटेल पेमेंट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, SBI Bank और अन्य सभी बैंक में आप आधार कार्ड से बैंक खाता खोल सकते हैं।

बैंक में नया खाता खोलने के लिए डॉक्यूमेंट

  • बैंक में नया खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए|
  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए|
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए|

आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • आप भारत का निवासी होना चाहिए| 
  • आप की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए| 
  • आप का मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए| 
  • आप का पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए| 
  • आप के पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए|

क्या मैं बिना आधार कार्ड के बिना बैंक खाता खोल सकता हूँ?

जी हां आप बिना आधार कार्ड के भी बैंक खाता खोल सकते हैं| अगर आप आधार कार्ड से बैंक खाता खुलवाते है तो यह प्रकिर्या जल्दी पूरी हो जाती है और जल्दी बैंक खाता खुल जाता है| लेकिन अगर आप बिना आधार कार्ड के बैंक खाता खुलवाते तो इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है|

सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में एक फैसला पास करते हुए कहा था कि बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है| इसलिए आप अपने पहचान और पता प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड की जगह कोई दूसरा सरकारी दस्तावेज जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट आदि को जमा करवा सकते हैं और अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं|

बिना आधार कार्ड के बैंक खाता कैसे खोलें?

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, फिर भी आप कुछ प्रमुख बैंकों में बैंक खाता खुलवा सकते हैं| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है|

  • सबसे पहले आप ने जिस बैंक का अकाउंट खुलवाना है उसकी बैंक ब्रांच में जाना है|
  • फिर आप ने अधिकारी से फॉर्म लेना है|
  • फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी है|
  • फिर आप ने जरूरी दस्तावेज जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड में से किसी भी दस्तावेज को लगाना है| यह दस्तावेज़ आपकी पहचान और पता प्रमाण पत्र के रूप में काम करेंगे, जो कि आधार कार्ड की जगह इस्तेमाल होंगे|
  • फिर आप ने अपना पैन कार्ड और बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज की फोटोकॉपी जमा करवानी है|
  • फिर आपको sms या ईमेल के जरिए बैंक द्वारा बैंक खाता खोलने के लिए सूचित कर दिया जाएगा|

हम आपको बताना चाहेंगे कि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय भी लग सकता है|

निष्कर्ष

अब आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलना पहले से काफी आसान हो गया है| इस डिजिटल युग में आप UIDAI की वेबसाइट के जरिए e-kyc सुविधा का इस्तेमाल करके सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और आप आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं|

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक खाता खुलवा सकेंगे| अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड से और बिना आधार कार्ड दोनों के जरिए बैंक खता करवा सके और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारी इस वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं|

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या मैं आधार कार्ड से बैंक खाता खोल सकता हूँ?

जी हां आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंक शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड की मदद से बैंक खाता खुलवा सकते हैं और इस यह प्रक्रिया बहुत तेजी से होती है और आपका जल्दी बैंक खाता खुल जाता है|

क्या मैं एक दिन में बैंक खाता खोल सकता हूँ?

जी हां आजकल लगभग हर बैंक द्वारा एक दिन में ही बैंक खाता खोलने की प्रकिर्या पूर्ण की जाती है| लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड भी अप्लाई करते हैं तो उसे जारी होने में 4 से 5 कार्य दिवस का समय लग जाता है|

आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने में कितने दिन लगेंगे?

अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है तो लिंक करने में 2 से 3 कार्यदिवस लगा सकते हैं|

क्या मैं आधार कार्ड के बिना ऑनलाइन एसबीआई में खाता खोल सकता हूँ?

एसबीआई बैंक आधार कार्ड के बिना बैंक खाता खोलने की अनुमति नहीं देता, अगर आप आधार के बिना एसबीआई में बैंक खाता खोलना चाहते तो आपको आधार नंबर और पैन की जरूरत पड़ती है|

यदि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है तो बैंक खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप अपनी पहचान और पता प्रमाण पत्र के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं|

आधार कार्ड से कौन कौन से बैंक में खाता खोला जा सकता है?

वर्तमान समय में लगभग सभी बैंक आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं| इसलिए आप जिस बैंक में भी अपना खाता खोलना चाहते हैं वहां जाकर आधार कार्ड की मदद से बैंक खाता खोल सकते हैं| 

आधार कार्ड से बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?

आप आधार कार्ड की मदद से बिना बैंक जाए ऑनलाइन मेथड का इस्तेमाल करके अपना बैंक खाता खोल सकते हैं| उसके लिए आप जिस बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑफिशियल App का इस्तेमाल करना है| फिर आप अपना आधार कार्ड और अपने अन्य जानकारी को भर कर अपना बैंक खाता खोल सकते हैं।