दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन के बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करते हैं के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
हम में से काफी लोग ऐसे हैं जिनको अपने आधार कार्ड में फोटो पसंद नहीं आती है या फिर उनकी आधार कार्ड में फोटो साफ नहीं है या फिर बहुत ही ज्यादा काली है| जिसकी वजह से वह अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाना चाहते हैं| लेकिन आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करते हैं इसके बारे में बताने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी सेवा केंद्र में ही जाना पड़ता है| आप सिर्फ ऑनलाइन अपनी Appointment Book कर सकते हैं और फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं| फिर आपको यह फॉर्म लेकर अपने नजदीक की सेवा केंद्र में जमा करवाना होता है उसके बाद ही आप के आधार कार्ड में फोटो चेंज होती है|
अब आप सोच रहे होंगे कि अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करते है| तो घबराइए मत आज के इस पोस्ट में हम आपको उसके बारे में भी बताने जा रहे हैं| आपके साथ यह जानकारी शेयर करने से पहले हमने खुद इसके बारे में काफी ज्यादा रिसर्च करी है और उसके बाद ही आपको जानकारी शेयर करने जा रहे हैं ताकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सकें तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन 2023?
- सबसे पहले आपने UIDAI की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर आप ने अपनी ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन कर लेना है|
- अगर आप अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करते हैं तो आप ने अपना मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा कोड भरने के बाद send otp के बटन पर क्लिक करना है|
- उसके बाद आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरने के बाद आप ने वेबसाइट में login करना है।

फिर आपके सामने नए पेज पर “Aadhaar Update” की ऑप्शन आएगी जिस पर आप ने क्लिक करना है।

- उसके बाद आप ने “Document Based Update” की ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम , आधार नंबर डालना है और साथ ही “Resident Type” में आप ने “Indian Resident” सिलेक्ट करना है।
- फिर आप ने आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए बायोमैट्रिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप ने my age is less than 18 years पर tik करना है नहीं तो proceed के बटन पर क्लिक करना है|

- उसके बाद आपके सामने नए पेज पर बायोमैट्रिक्स के अंदर fingerprint, Iris and photography के अंदर “Yes” लिखा हुआ आएगा| फिर आप ने “save & proceed” बटन पर क्लिक करना है|

- उसके बाद आप ने नए पेज पर “disclosure” के ऑप्शन पर tik करके “submit” बटन पर क्लिक करना है|
- इस तरह आपकी आधार कार्ड में फोटो चेंज करने की request सबमिट हो जाएगी|
- फिर आप ने “Book an Appointment” बटन पर क्लीक करना है|

- उसके बाद आप ने अपना state, district, post office, village भरने के बाद अपने नजदीक सेवा केंद्र को सर्च करना है| इतना करने के बाद आपके सामने आपके नजदीकी सेवा केंद्र आ जायेंगे| फिर आप ने उस सेवा केंद्र के सामने ”Book an Appointment” बटन पर क्लिक करना है और date और timing को सिलेक्ट करके आप ने सबमिट करना है|

- उसके बाद आपके सामने पेमेंट वाला पेज ओपन होगा जहाँ पर 100 पेमेंट करने के लिए बोलै जायेगा| इस पेमेंट को आप सेवा केंद्र में जा कर भी कर सकते है नहीं तो ऑनलाइन भी कर सकते है| यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे पेमेंट करना पसंद करेंगे|
- उसके बाद आप ने एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और इसे अपने नजदीकी सेवा केंद्र में जाकर जमा करवाना है|

इस प्रकार आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाने के 15 से 20 दिन के अंदर अंदर आपके घर पर कोरियर के जरिए आपका अपडेट आधार कार्ड पहुँच जाता है| कभी-कभी इसको पहुंचने में 30 दिन तक का समय भी लग जाता है।
आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट:
राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है?
घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?
Conclusion
अब आप जान चुके हैं कि आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें, आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Question)
आधार कार्ड में Photo कितनी बार बदल सकते हैं?
अभी तक आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है कि आप कितनी बार फोटो बदल सकते हैं| लेकिन अगर आप आधार कार्ड में फोटो बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऊपर बताए गए ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके अपने बुक कर सकते हैं और नजदीकी सेंटर सेवा केंद्र में जाकर अपनी फोटो चेंज करवा सकते हैं।
क्या हम आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं?
नहीं आप आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज नहीं कर सकते हैं| आप सिर्फ ऑनलाइन अपनी appointment book कर सकते हैं और फोटो आपकी नजदीकी सेवा केंद्र में खींची जाएगी और वहीं से आपकी फोटो को अपडेट किया जाएगा।
आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने में कितने पैसे लगते हैं?
आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए 100 रुपए फीस लगती है जो कि आप नजदीकी सेवा केंद्र या फिर ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भी कर सकते हैं।