Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare? | आधार बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक कैसे करें?

Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare – दोस्तों क्या आप भी आधार बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है,क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare? इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

हम जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड हर एक आधार धारक के लिए important document है और आधार कार्ड की इंफॉर्मेशन को सिक्योर रखना उससे ज्यादा इंपोर्टेंट है| इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आज हम आपके साथ Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

जब हमने देखा कि काफी लोग इंटरनेट पर आधार बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी करने के बाद ही आज हम आपके साथ Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare इसके बारे में जानकारी शेयर रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of ArticleAadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare? | आधार बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक कैसे करें?
Type of ArticleLatest Update
Official Websiteuidai.gov.in
Our Telegram GroupJOIN NOW

Aadhaar Biometric Lock Unlock करने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास Latest Aadhar Virtual ID Number होना चाहिए| 
  • आपके पास Online Method के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए| 
  • Mobile से Lock Unlock करने के लिए आपके मोबाइल में mAadhaar App होनी चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Also Read: Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare?

Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है| 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने Aadhar Services के अंतर्गत Lock Unlock Biometrics ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| 
  • फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालकर Login के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जहां पर आपको 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड दिखाई देगा| 
  • फिर आप ने कोड को वेबसाइट में डालना है और Enable के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • इस प्रकार आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।

Aadhaar Biometric Unlock कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Login करना है| 
  • Login करने के बाद आप ने Aadhar Services के अंदर Lock/Unlock Biometrics को सिलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| 
  • फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालकर Login के बटन पर क्लिक करना है| 
  • अगर आप अस्थायी रूप से बायोमेट्रिक आधार कार्ड को अनलॉक करना चाहते हैं तो सामने दिए हुए सिक्योरिटी कोड को डालना है और Unlock के बटन पर क्लिक करना है और आपका बायोमेट्रिक्स आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा| 
  • फिर आपका बायोमेट्रिक्स आधार कार्ड 10 मिनट के लिए ही unlock होगा| 
  • अगर आपको बायोमेट्रिक्स आधार कार्ड को lock नहीं करना चाहते हैं तो आप lock को स्थायी रूप से unlock कर सकते हैं।

Also Read: E Aadhar Card Download Kaise Kare?

Aadhaar Biometric को Disable कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Login करना है| 
  • Login करने के बाद आप ने Aadhar Service के अंदर Lock/Unlock Biometrics के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को डालना है| 
  • फिर आप ने Disable के बटन पर क्लिक करना है| 
  • इस प्रकार आपका आधार बायोमैट्रिक स्थाई रूप से Disable हो जाएगा| 
  • जब तक आप आधार बायोमैट्रिक को खुद Lock नहीं करेंगे, यह Lock नहीं होगा।

mAadhaar से माध्यम से Aadhaar Biometric Lock कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने App में Login करना है| 
  • App में Login करने के बाद आपको एप्लीकेशन के दाएं तरफ 3 Dots दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Biometric Settings ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और Enable Biometric Locking पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा| 
  • फिर आप ने OTP को mAadhaar app में डालना है| 
  • OTP को mAadhaar app में डालने के बाद आपके बायोमेट्रिक्स Lock हो जाएगा| 
  • बायोमेट्रिक्स को Lock होने में 6 घंटे का समय भी लग सकता है।

mAadhaar से Aadhaar Biometric Block कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने mAadhaar app में Login करना है| 
  • फिर आप ने एप्लीकेशन के दाएं तरफ 3 Dots पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Biometric Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Enable Biometric Locking के ऑप्शन को रद्द करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा| 
  • फिर आप ने OTP को mAadhaar में डालना है और आपका बायोमेट्रिक अस्थाई रूप से 10 मिनट के लिए unlock हो जाएगा| 
  • mAadhaar मोबाइल ऐप से बायोमेट्रिक को पूरी तरह से अनलॉक करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है।

Also Read: Fingerprint Se Aadhar Card Download Kaise Kare?

SMS से Aadhaar Biometric Lock Unlock कैसे करें?

आप अपने स्मार्टफोन या फिर सिंपल कीपैड फोन से भी SMS send करके अपना Aadhar Card Lock Unlock कर सकते हैं| उसके लिए आपको नीचे बताए गए SMS format को फॉलो करना है| 

Aadhar Card को Lock/Block करने के लिए SMS Format

आपको 2 बार SMS भेजना है।

Aadhar Biometric Lock/Unlock करने के लिए SMS

1st SMS: GETOTP<SPACE>आधार कार्ड के आखिरी 4 Digits >> Send SMS on 1947

फिर आपको 6 Digits का एक OTP आएगा, जिसे आप ने दूसरे SMS में इस्तेमाल करना है| 

2nd SMS: DISABLEBIOLOCK<SPACE>आधार कार्ड के आखिरी 4 Digits<SPACE>6 अंकों का OTP >> Send SMS on 1947

Virtual ID Number से Aadhar Card को Lock/Block करने के लिए SMS 

1st SMS: GETOTP<SPACE>Virtual ID Last 6 Digits

फिर आपको 6 Digits का एक OTP आएगा, जिसे आप ने दूसरे SMS में इस्तेमाल करना है| 

2nd SMS: DISABLEBIOLOCK<SPACE>Virtual ID Last 6 Digits<SPACE>6 Digits OTP

Aadhar Biometric Unlock/Unblock करने के लिए SMS

इसमें भी 2 बार SMS भेजना है|

1st SMS: GETOTP<SPACE>Aadhar Card Number Last 4 Digits >> Send SMS on 1947

फिर आपको 6 Digits का एक OTP मिलेगा|

2nd SMS: ENABLEBIOLOCK<SPACE>Aadhar Card Number Last 4 Digits<SPACE>6 Digits का OTP >> Send SMS To 1947

Virtual ID Number Aadhar Card को Unlock करने के लिए SMS

1st SMS: GETOTP<SPACE>Virtual ID Last 6 Digits

फिर आपको 6 Digits का एक OTP आएगा, जिसे आप ने दूसरे SMS में इस्तेमाल करना है| 

2nd SMS: ENABLEBIOLOCK<SPACE>Virtual ID Last 6 Digits <SPACE>6 Digits OTP

Also Read: आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Conclusion

Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare – दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare, आधार बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक करने के कौन-कौन से महत्व है और आधार बायोमैट्रिक अनलॉक लॉक अनलॉक करना क्यों जरूरी है| 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी Aadhaar Biometric Lock Unlock Kaise Kare आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपना आधार कार्ड बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड बायोमैट्रिक लॉक हो गया अनलॉक कैसे करें?

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Aadhar Services के अंदर Lock/Unlock Biometrics को सेलेक्ट करना है| फिर आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड डालकर OTP Send करना है| फिर OTP को वेबसाइट में डालकर Login करना है| फिर सिक्योरिटी कोड को वेबसाइट में डालकर Unlock के बटन पर क्लिक करना है| आपका आधार कार्ड बायोमैट्रिक अनलॉक हो जाएगा।

आधार कार्ड बायोमैट्रिक अनलॉक होने में कितना समय लगता है?

mAadhar App से आधार कार्ड बायोमैट्रिक अनलॉक होने में 6 घंटे का समय लगता है।

क्या आधार कार्ड बायोमैट्रिक लॉक हो सकता है?

जी हां आप Uidai की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड बायोमैट्रिक को लॉक कर सकते हैं| वेबसाइट में आपको Lock/Unlock Biometrics के ऑप्शन में जाकर आधार कार्ड बायोमैट्रिक को लॉक करना होता है।

बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक क्या है?

बायोमैट्रिक लॉक अनलॉक एक ऐसा feature है, जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड बायोमेट्रिक को अस्थाई रूप से लॉक अनलॉक कर सकते हैं| बायोमैट्रिक को ब्लॉक करने से आपका बायोमैट्रिक डाटा, फिंगरप्रिंट्स और IRS की जानकारी सिक्योर रहती है।