Aadhar Card Verification Online Kaise Kare? | आधार कार्ड वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें?

Aadhar Card Verification Online Kaise Kare – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड वेरीफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको aadhar card verification online kaise karte hai? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|

हम जानते हैं कि आधार कार्ड इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है| इसलिए आपको यह मालूम होना भी जरूरी है कि आपका आधार कार्ड genuine है या duplicate. यानी कि जो आधार कार्ड आपके पास है वह ओरिजिनल है या fake आधार कार्ड है| यह आप तब ही मालूम कर सकते हैं, जब आप अपने आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करते हैं| 

अगर आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन कैसे करते इसके बारे में मालूम नहीं है तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको aadhar card number verification के संबंधी डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं| 

जब हमने देखा कि आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना बहुत ज्यादा जरूरी है| तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च करि है और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ हैं यह जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| ताकि इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड की वेरिफिकेशन कर सके और जान सके कि आपका आधार कार्ड वैलिड है या नहीं| साथ ही अपने आधार कार्ड का दुरुपयोग होने से भी बचा सके| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते है|

Aadhar Card Verification Online Overview

Name of ArticleAadhar Card Verification Online Kaise Kare?
Type of ArticleLatest Update
ModeOnline
Official WebsiteUIDAI
Telegram GroupJOIN NOW

Method 1:

UIDAI के द्वारा Aadhar Card Verification Online Kaise Kare?

Step 1: UIDAI Website पर Visit करना है|

सबसे पहले अपने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|

Step 2: Aadhaar Service पर Click करना है|

फिर आप ने Aadhaar Service सेक्शन पर क्लिक करना है|

Step 3: Verify an Aadhaar Number पर Click करना है|

फिर आप ने Verify an Aadhaar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 

UIDAI Se Aadhar Card Verification Online Kaise Kare

Step 4: Aadhaar Number डालना है|

फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा, वहां पर आप ने अपना 12 अंकों का आधार नंबर, कैप्चा कोड डालना है और Proceed To Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 

Step 5: Aadhaar Card Details Check Number करनी है|

इतना करने के बाद आपके सामने आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा और आपके सामने आपका आधार कार्ड नंबर, age, gender, state, mobile number print हो जाएगा।

Also Read: PVC Aadhar Card Order Online Kaise Kare?

Method 2:

mAadhaar App से आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करें?

Step 1: mAadhaar App Download Visit करनी है|

सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन mAadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 

Step 2: mAadhaar App Login करनी है|

फिर आप ने अपने मोबाइल नंबर के साथ mAadhaar App को login करना है| 

Step 3: Verify an Aadhaar पर Click करना है| 

App login होने के बाद आप ने Aadhaar Service सेक्शन में जाकर Verify an Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 

Step 4: Aadhaar Card Number डालना है| 

फिर आप ने अपना aadhaar card number डालना है साथ में कैप्चा कोड डालना है और Submit करना है| 

Step 5: Aadhaar Card Details Check Number करनी है|

उसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड का नंबर show हो जाएगा| वहां पर Aadhaar Card is Active लिखा होगा| इसके अलावा साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर, age, gender, state, mobile number print हो जाएगा।

Also Read: ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Method 3:

UIDAI Customer Care Number से Aadhar Card Verification Kaise Kare?

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं भी है तो भी आप अपने कीपैड वाले फोन से UIDAI customer care number पर कॉल करके अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं| उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन से 1947 पर कॉल करना है| 
  • फिर अपनी language को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने 9 press करके customer care executive के साथ कॉल को connect करना है| 
  • फिर आप ने executive को अपना आधार कार्ड नंबर देना है और वेरीफाई करने के लिए बोलना है| 
  • फिर Executive आपके द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन को वेरीफाई करेगा और आखिर में आपके बता दिया जाएगा कि आपका आधार कार्ड Original है या fake है|

Method 3:

QR Code से Aadhar Card Verification Kaise Kare?

QR scanner code से Aadhar Card Verification की जा सकती है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में mAadhaar Mobile App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है और उसके बाद अपने नीचे बताए गए steps को फॉलो करना है| 

Step 1: mAadhaar Mobile App Download करनी है|

सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar Mobile App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 

Step 2: mAadhaar App Download Visit करनी है|

फिर आप ने अपने मोबाइल नंबर के साथ App Login करनी है|

Step 3: QR Scanner Code Visit पर Click करना है|

उसके बाद आप ने QR Scanner Code के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| 

mAadhaar Se Aadhar Card Verification Online Kaise Kare

Step 4: Code को Scan करना है|

फिर आप ने अपने आधार कार्ड के code को scan करना है और Proceed के बटन पर क्लिक करना है|

mAadhaar Se Aadhar Card Verification Online Kaise Kare

Step 5: Aadhar Card Verification Details Check करनी है|

फिर कुछ सेकंड के अंदर आप के आधार कार्ड की वेरिफिकेशन हो जाएगी| जिसमें आपका नाम, एड्रेस, age, फोन नंबर जैसे इंफॉर्मेशन को show कर दिया जाएगा| अगर आपका आधार कार्ड fake होगा तो आपको Inactive QR Code का मैसेज आएगा।

Method 4:

Aadhar Card OTP Verification कैसे करें?

Step 1: UIDAI Website पर Click करना है|

Aadhar Card OTP Verification करने के लिए सबसे पहले आप ने UIDAI की myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है| 

Step 2: Download Aadhaar पर Click करना है|

फिर आप ने Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 3: Aadhaar Card Number डालना है|

फिर आप ने Aadhaar Number/Enrollment Number/Virtual ID Number में से किसी भी एक ऑप्शन को भरना है| अभी के लिए आप ने Aadhaar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना और अपना आधार कार्ड नंबर डालना है, साथ में कैप्चा कोड डालना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 4: OTP Submit करना है|

फिर आप के आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उस OTP को वेबसाइट में Submit करना है| 

Step 5: E Aadhaar Card PDF File Download करनी है|

इतना करने के बाद आपका E Aadhaar Card PDF File Download हो जाएगी| 

Step 6: PDF File Open करनी है|

E Aadhaar Card PDF File को आप ने password के साथ खोलना है| पासवर्ड के लिए आप ने अपने नाम के first 4 letter और birth year डालना है| फिर आपकी E Aadhaar Card PDF File Open हो जाएगी| 

Step 5: Aadhar Card Verification Details Check करनी है|

उसमें अपना नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जानकारी को वेरीफाई कर सकते हैं।

आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है| अगर आप ऑनलाइन uidai वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन करते हैं तो uidai के डेटाबेस में पहले से आपकी इंफॉर्मेशन save होती है| उस इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल करके आप अपना aadhar card verification online कर सकते हैं।

आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना क्यों जरुरी है?

आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हाल ही में सिस्टम में कई फर्जी आधार कार्ड का पता लगाया गया है| इसलिए इन फर्जी आधार कार्ड से बचने के लिए आपको अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना जरूरी है| इसके अलावा आप के आधार कार्ड का दुरुपयोग होने से बचाने के लिए भी आधार कार्ड वेरिफिकेशन होना जरूरी है| अगर आपका aadhaar card verified  होगा, तो जब आप सिस्टम में से चेक करेंगे तो आपका आधार कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा।

Conclusion

आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने के लिए पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है| फिर Aadhaar Service के अंदर Verify Aadhaar Number पर क्लिक करना है| फिर अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड डालना है और submit करना है| फिर आपका आधार कार्ड नंबर  जानकारी जैसे कि name, age, dob, mobile number जैसी जानकारी पता लग जाएगी| इस से आपको मालूम हो जायेगा कि आपका आधार कार्ड ओरिजिनल है| 

इसके अलावा mAadhaar मोबाइल एप, QR Scanner Code, UIDAI Customer Care के द्वारा भी आप aadhar card verification online कर सकते हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी aadhar card verification online कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

मैं कैसे जान सकता हूँ कि मेरा आधार कार्ड सक्रिय है या नहीं?

आपका आधार कार्ड सक्रिय है या नहीं पता करने के लिए आप ने uidai की वेबसाइट पर जाकर Verify an Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आधार कार्ड नंबर डालकर चेक कर सकते है| अगर आपका आधार कार्ड सक्रिय होगा तो वहां पर आपको Aadhaar Card Number is Active का मैसेज आ जाएगा।

क्या मैं किसी का आधार कार्ड वेरीफाई कर सकता हूं?

जी नहीं,  आप किसी अन्य आधार धारक का आधार कार्ड वेरीफाई नहीं कर सकते हैं। क्यूंकि आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने के लिए आधार धारक के मोबाइल नंबर पर OTP आता है और OTP को UIDAI वेबसाइट में सबमिट करने के बाद ही aadhaar card verification होती है|

आधार कार्ड कितने दिनों में वेरीफाई होता है?

जब आप आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर देते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया वाले दिन से लेकर 90 दिनों के अंदर आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाता है।

क्या ऑनलाइन आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं?

जी हां आप ऑनलाइन आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं| उसके लिए आप ने UIDAI वेबसाइट पर जाकर Verify Aadhar Number पर क्लिक करना है, फिर अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड डालना है और OTP Send करना है| फिर OTP को वेबसाइट में डालना है और आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा| आपको आपकी स्क्रीन पर Aadhaar Card is Active का message आ जायेगा| 

इसके अलावा आप mAadhaar Mobile App, UIDAI Customer Care, QR Scanner Code से भी online ऑनलाइन आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

Aadhar Card Verification By Aadhar Number Kaise Kare?

Aadhar Card Verification By Aadhar Number करने के लिए पहले uidai वेबसाइट पर जाना है, Aadhaar section पर क्लिक करके Verify An Aadhaar Number पर क्लिक करना है| फिर अपना Aadhaar Card Number, कैप्चा कोड डालना है और OTP Send करना है| फिर OTP को वेबसाइट में वेरीफाई करना है और फिर आपके आधार कार्ड की आधार नंबर से वेरिफिकेशन हो जाएगी|

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|