आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कैसे करें?

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? जब भी आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आपका आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड होता है जो की पासवर्ड प्रोटेक्टर होता है| आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड लगाने की जरूरत पड़ती है|

अगर आपको पासवर्ड मालूम नहीं होगा तो फाइल को कैसे खोले यह सोच कर परेशान हो रहे है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है| आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बन रहे, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव करने के सभी तरीकों के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं।

आधार कार्ड पीएफ फाइल का पासवर्ड सिक्योरिटी के लिए लगाया जाता है, ताकि कोई भी आपके आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल कब दुरुपयोग ना कर सके| लेकिन अगर आप किसी को अपना आधार कार्ड पीडीएफ फाइल डायरेक्ट दे देते हैं तो वह आपकी पीडीएफ फाइल का पासवर्ड हटा सकता है| इसलिए आप ने कभी भी किसी को आधार कार्ड पीएफ फाइल को डायरेक्ट नहीं देना है और ना ही अपना पासवर्ड शेयर करना है|

आप अपने आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल का पासवर्ड तब ही हटा सकते है जब आपके पा डायरेक्ट फाइल होगी| फाइल का पासवर्ड कैसे खुलेगा, इसके लिए आप ने हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलोकरना है| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleआधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कैसे करें?
Type of ArticleLatest Post
Telegram GroupCLICK HERE

आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव करने के लिए क्या चाहिए?

  • सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड डाउनलोड होना चाहिए, जो कि पीडीएफ फाइल में होता है|
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए|

आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कैसे करें?

आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको ilovepdf.com वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने अपना आधार कार्ड अपलोड करना है और उसके बाद आपका आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव हो जाएगा| लेकिन उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड पीएफ फाइल अपलोड करनी है| 
  • आप ने अपने कंप्यूटर सिस्टम या फिर Google Drive से PDF File को अपलोड करना हैं|
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare

  • फिर आप ने अनलॉक पीडीएफ के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने आधार कार्ड का पासवर्ड लगाना है और Send बटन पर क्लिक करना है|
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare

  • फिर आप ने वेबसाइट पर अनलॉक पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपके आधार कार्ड का पासवर्ड हट जाएगा|
  • फिर आप ने डाउनलोड अनलॉक पीडीएफ पर क्लिक करना है और अपना बिना पासवर्ड वाला आधार कार्ड अपने कंप्यूटर सिस्टम में डाउनलोड करना है।
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare

Also Read: Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare?

मोबाइल ऐप से आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटाए या तोड़े?

मोबाइल ऐप से आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव करने के लिए सबसे पहले आपको ilovepdf ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| उसके बाद ही आप मोबाइल ऐप से आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं| लेकिन उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने ilovepdf ऐप को ओपन करना है| 
  • फिर आप ने अनलॉक के बटन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare

  • फिर आप ने Device के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी आधार कार्ड पीडीएफ फाइल अपलोड करनी है।
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare

  • आधार कार्ड अपलोड हो जाने के बाद आप ने पीडीएफ फाइल पर Tik करना है और अनलॉक के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का Password डालना है और Send के बटन पर क्लिक करना है|
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare
  • फिर आपके आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव हो जाएगा और पीडीएफ फाइल Unlock हो जाएगी और साथ ही आपको PDF file is unlock successfully का मैसेज आ जाएगा।
  • फिर आप ने ने अनलॉक आधार कार्ड को देखने के लिए Go To के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • वहां पर आपको आपका अनलॉक आधार कार्ड दिख जाएगा| 
  • अगर आप अपने दोस्तों के साथ अनलॉक आधार कार्ड को शेयर करना चाहता है तो Share के बटन पर क्लिक करके आसानी से शेयर कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर से आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे अनलॉक करें?

आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना है उसका नाम Google Chrome Browser है| आप को किसी बाहरी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है| आपके कंप्यूटर सिस्टम में गूगल क्रोम ब्राउजर होना चाहिए, अगर नहीं है तो आप ने गूगल क्रोम ब्राउजर को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना है और उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने पासवर्ड प्रोटेक्टेड आधार कार्ड को गूगल क्रोम ब्राउज़र में ओपन करना है| 
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare

  • फिर आप ने अपने आधार कार्ड का पासवर्ड लगाना है और send बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Ctrl+P बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Save as PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस प्रकार आपके कंप्यूटर सिस्टम में बिना पासवर्ड वाला आधार कार्ड save हो जाएगा।

Also Read: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?

AnyBizSoft से आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने अपने कंप्यूटर सिस्टम में AnyBizSoft PDF Password Remover सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने सॉफ्टवेयर को ओपन करना है|
  • फिर आपको Add Files के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट करना है| 
  • जब आप की पीडीएफ फाइल सॉफ्टवेयर में Add हो जाएगी तब आप ने Start के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपकी पीडीएफ फाइल अनलॉक हो जाएगी और आपका पीडीएफ पासवर्ड रिमूव हो जाएगा।

Conclusion

सबसे पहले आपने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाना है| फिर आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को अपलोड करके पीडीएफ फाइल का पासवर्ड लगाना है और send के बटन पर क्लिक करना है| फिर आप ने अनलॉक पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा| फिर आप पासवर्ड फ्री आधार कार्ड को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकते है|

आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कैसे करें, इसके बारे में हमने आपके साथ ऊपर डिटेल में जानकारी शेयर करी है| हमने आपको सभी तरीक़े डिटेल में समझाने की पूरी कोशिश करी है| उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड का पासवर्ड हटा सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

मैं अपने आधार कार्ड का लॉक कैसे हटा सकता हूं?

आधार कार्ड का लॉक हटाने के लिए आप ने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाना है। फिर आधार कार्ड पीडीएफ फाइल अपलोड करके अनलॉक पीडीएफ फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आधार कार्ड पीडीएफ फाइल पासवर्ड लगाकर send बटन पर क्लिक करना है| फिर डाउनलोड अनलॉक पीडीएफ बटन पर क्लिक करना है और आपके आधार कार्ड का लॉक हट जाएगा।

आधार कैसे अनलॉक करें पीडीएफ?

आधार पीडीएफ को अनलॉक करने के लिए आप ने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपलोड करना है| फिर अनलॉक पीडीएफ के बटन पर क्लिक करके अपना पासवर्ड लगाना है और Send के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा|