Aadhar Card Password Remove Kaise Kare? How To Remove Aadhar Card Password?

Aadhar Card Password Remove Kaise Kare – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है| क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको Aadhar Card Password Remove Kaise Kare इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

जब भी हम UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट से ई आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो हमारा आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड होता है और PDF फाइल को खोलने के लिए हमें अपना पासवर्ड लगाना होता है| नहीं तो आधार कार्ड ओपन नहीं होता| परंतु कभी किसी स्थिति में आप ने सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अपने किसी दोस्त के जरिये आधार कार्ड को अपलोड करना है तो आप अपना Aadhar Card PDF File शेयर करते हैं| लेकिन password मालूम न होने की वजह से आपकी request reject हो जाती है| 

उसके लिए आपकी Aadhar Card PDF File काम की नहीं होती| उस स्थिति में आप Aadhar Card Password Remove Kaise Kar सकते है? हम उसके बारे में आपको आज डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं| ताकि आप अपने दोस्त के साथ password free aadhar card pdf file शेयर कर सके| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Aadhar Card Password Remove Kaise Kare Overview

Name of ArticleAadhar Card Password Remove Kaise Kare? How To Remove Aadhar Card Password?
Type of ArticleLatest Post
Telegram GroupCLICK HERE

आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव करने के लिए क्या चाहिए?

  • सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड डाउनलोड होना चाहिए जो कि पीडीएफ फाइल में होता है|
  • आधार कार्ड पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लगा होता है इसलिए आपको आधार कार्ड का पासवर्ड मालूम होना चाहिए।
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए|

Aadhar Card Password Remove Kaise Kare? How To Remove Aadhar Card Password?

आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको ilovepdf.com वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने अपना आधार कार्ड अपलोड करना है और उसके बाद आपका आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव हो जाएगा| लेकिन उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड PDF File अपलोड करनी है| 
  • File अपलोड करने के लिए आप ने अपने कंप्यूटर सिस्टम या फिर Google Drive में से PDF File को अपलोड करना हैं|
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare
  • फिर आपने अपने Aadhaar Card PDF File का पासवर्ड लगाना है और Send के बटन पर क्लिक करना है| 
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare
  • फिर आपने वेबसाइट पर Unlock Password ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका आधार कार्ड Unlock हो जाएगा|
  • फिर आप ने Download Unlocked PDFs पर क्लिक करना है और अपना Password Free Aadhaar Card को अपने कंप्यूटर सिस्टम में डाउनलोड करना है।
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare

Also Read: Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare?

Mobile App से Aadhar Card Password Remove Kaise Kare? – How To Unlock Aadhar PDF With App?

Mobile App से Aadhar Card Password Remove करने के लिए सबसे पहले आपको ilovepdf App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| उसके बाद आप मोबाइल एप्स से aadhar card password remove कर सकते हैं| लेकिन उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने ilovepdf App को ओपन करना है| 
  • फिर आप ने Unlock के बटन पर क्लिक करना है।
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare
  • फिर आप ने Device के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Aadhaar Card PDF File अपलोड करनी है।
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare
  • आधार कार्ड अपलोड हो जाने के बाद आप ने PDF File पर Tik करना है और Unlock के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Aadhaar Card PDF File का Password डालना है और send के बटन पर क्लिक करना है|
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare
  • फिर आपके आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव हो जाएगा और PDF File Unlock हो जाएगी और साथ ही आपको PDF file is unlock successfully का मैसेज आ जाएगा।
  • अपने Unlock aadhar Card को देखने के लिए आप ने Go To के ऑप्शन पर क्लिक करना है| वहां पर आपको आपका Unlock Aadhaar Card दिख जाएगा| 
  • अगर आप अपने दोस्तों के साथ Unlock Aadhaar Card को शेयर करना चाहता है तो Share के बटन पर क्लिक करके आसानी से Password Free Aadhaar Card को शेयर कर सकते हैं।

Aadhar Card Password Remover Online Software से Aadhaar Card Unlock कैसे करें?

अब हम आपके साथ कुछ ऐसे Aadhar Card Password Remover Online Software के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं| उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Google Chrome Browser से आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव कैसे करें?

आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको जिस स्वेटर का इस्तेमाल करना है उसका नाम Google Chrome Browser है| आप को किसी बहरी software को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है| आपके कंप्यूटर सिस्टम में गूगल क्रोम ब्राउजर होना चाहिए, अगर नहीं है तो आप ने गूगल क्रोम ब्राउजर को अपने सिस्टम इनस्टॉल करना है और उसके बाद निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने password protected aadhaar card को गूगल क्रोम ब्राउज़र में ओपन करना है| 
Aadhar Card Password Remove Kaise Kare
  • फिर आप ने अपने आधार कार्ड का पासवर्ड लगाना है और send बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Ctrl+P बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने destination में Save as PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस प्रकार आपके कंप्यूटर सिस्टम में password free aadhaar card save हो जाएगा।

Also Read: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?

Second Software

AnyBizSoft से आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने अपने कंप्यूटर सिस्टम में AnyBizSoft PDF Password Remover Software को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने सॉफ्टवेयर को ओपन करना है|
  • फिर आपको Add Files के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी PDF File को सेलेक्ट करना है| 
  • जब आप की PDF File सॉफ्टवेयर में Add हो जाएगी तब आपने Start के button पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपकी PDF Unlock हो जाएगी और आपका पीडीएफ पासवर्ड रिमूव हो जाएगा।

Conclusion

Aadhar Card Password Remove Kaise Kare – सबसे पहले आपने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाना है| फिर आप ने अपनी आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को अपलोड करना है| फिर आप ने आधार कार्ड pdf file password लगाना है और send के बटन पर क्लिक करना है| फिर आप ने Unlock Password के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका आधार कार्ड Unlock हो जाएगा और आप पासवर्ड फ्री आधार कार्ड को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकते है|

मैं अपने आधार कार्ड का लॉक कैसे हटा सकता हूं?

आधार कार्ड का लॉक हटाने के लिए आप ने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाना है। फिर आप ने आधार कार्ड पीडीएफ फाइल अपलोड करनी है और अनलॉक पीडीएफ फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आप ने अपना आधार कार्ड पीडीएफ फाइल पासवर्ड लगाना है और send बटन पर क्लिक करना है| उसके बाद आप ने download unlock pdf के बटन पर क्लिक करना है और आपका पासवर्ड फ्री आधार कार्ड पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी और आपके आधार कार्ड का लॉक हट जाएगा।

आधार कैसे अनलॉक करें PDF?

आधार PDF को अनलॉक करने के लिए आप ने ilovepdf.com वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपलोड करना है| फिर Unlock PDF के बटन पर क्लिक करके अपना Aadhar Card PDF File Password लगाना है और Send के ऑप्शन पर क्लिक करना है| उसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा और आप ने Download Unlock Aadhaar PDF File पर क्लिक करके अपना password free aadhar card download करना है|

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *