आधार कार्ड फोटो ID नंबर क्या है?

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड फोटो ID नंबर क्या है इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आधार कार्ड में फोटो आईडी नंबर मौजूद होता है| जिसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से किया जाता है| आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ आधार कार्ड फोटो id का महत्व क्या है इसके बारे में भी डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

जब हमने देखा कि काफी लोग आधार कार्ड की फोटो id के बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी करने के बाद ही आज हम आपके साथ इस जानकारी को शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleआधार कार्ड फोटो ID नंबर क्या है?
Type of ArticleLatest Update
Our Telegram GroupJOIN NOW

आधार कार्ड फोटो ID नंबर क्या है?

आधार कार्ड प्रत्येक भारतवासी के लिए पहचान और निवास प्रमाण पत्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है| आधार कार्ड पर लगी हुई फोटो आधार धारक की एक यूनिक पहचान होती है| ठीक उसी तरह आधार कार्ड पर फोटो आईडी नंबर भी होता है जो 12 अंकों का होता है| यह Photo ID Number alphanumeric होता है जोकि व्यक्ति के आधार कार्ड की unique पहचान बनता है| जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

Also Read: आधार कार्ड से UAN नंबर कैसे निकालें?

आधार कार्ड फोटो ID नंबर कैसा होता है?

आधार कार्ड पर व्यक्ति की फोटो के साथ Photo ID Number भी दिया होता है जो कि 12 अंकों का होता है} जिसका पैटर्न XXXX XXXX XXXX इस प्रकार होता है| जिसमें (0-9) और (a-z) alphanumeric होता है| आधार कार्ड में Photo ID Number से व्यक्ति की बायोमैट्रिक डाटा और उसकी इंफॉर्मेशन मौजूद होती है।

आधार कार्ड फोटो ID नंबर का उद्देश्य क्या है?

Unique Identification

आधार कार्ड पर फोटो आईडी नंबर होने से या व्यक्ति के लिए एक यूनिक पहचान बनता है| इसके अलावा आधार कार्ड पर मिलने वाली योजनाएं सब्सिडी और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में भी यह मदद करता है| आधार कार्ड पर बनी Photo ID Number से यह डुप्लीकेट आधार कार्ड और आधार धारक के डाटा से personal information चोरी होने से भी सुरक्षा प्रदान करता है।

Authentication and Verification

आधार कार्ड पर मौजूद फोटो आईडी नंबर व्यक्ति की एक unique पहचान होने के इलावा सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में लेन देन और बातचीत के दौरान भी काम आता है| Photo ID Number on Aadhar Card यह सुनिश्चित करता है व्यक्ति की एक पहचान को सुनिश्चित करता है| इसके अलावा Photo ID Number on Aadhar Card व्यक्ति के physical  मौजूद हुए बिना उसके दस्तावेज को verify करने में भी मदद करता है।

KYC (Know Your Customer) Process

Aadhar Card photo ID number आधार धारक का टेलीकॉम कंपनियां, इंश्योरेंस कंपनी, बैंक लेन देन और अन्य सर्विस कंपनियों के साथ KYC Process को आसान बनाता है| जिससे व्यक्ति की पहचान जैसे कि उसका नाम, dob, एड्रेस की पहचान करने के लिए एक बहुत ही आसान दस्तावेज के रूप में काम आता है।

Financial Inclusion

आधार कार्ड फाइनेंस सर्विस में भी महत्वपूर्ण रोल अदा करता है| किसी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खोलने के लिए या बैंक की किसी सर्विस को इनेबल करने के लिए, गवर्नमेंट की सब्सिडी लेने के लिए Aadhar Card photo ID number बहुत काम आता है।

Digital Signature and Authentication

आधार कार्ड पर मौजूद फोटो आईडी नंबर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और डॉक्यूमेंट authentication करने के लिए Digital Signature जनरेट करता है जो कि online transaction को सिक्योर करता है| इसके अलावा आधार कार्ड फोटो आईडी नंबर ऑनलाइन एक्टिविटी के लिए सिक्योरिटी प्रदान करता है और आपकी आईडेंटिटी के चोरी होने के जोख को भी कम करता है।

Government Subsidies and Schemes

Photo ID Number on Aadhar Card गवर्नमेंट के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी और सरकारी योजना को लागू करने में भी मदद करता है, क्योंकि आधार कार्ड पर मौजूद फोटो से गवर्नमेंट को यह इस बात की पता चल जाता है कि सब्सिडी और योजना से मिलने वाला बेनिफिट डायरेक्ट लाभार्थी के पास पहुंच रहा है या नहीं|

Privacy and Security Concern

Photo ID Number on Aadhar Card से आधार धारक को काफी सारे लाभ मिलने के बावजूद भी आधार कार्ड आईडी फोटो में मौजूद इंफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चिंता जताई गई है| आधार कार्ड में मौजूद बायोमेट्रिक डाटा से आधार धारक की पर्सनल इंफॉर्मेशन का दुरुपयोग ना हो इसके लिए भी काफी अलग-अलग उपाय लागू किए गए हैं| ताकि आधार धारक की इंफॉर्मेशन का दुरुपयोग होने से रोका जा सके।

Also Read: PM Kisan Status Check Aadhar Card Se Kaise Kare?

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड फोटो ID नंबर क्या है? आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी इसका महत्व समझ सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Updated: November 9, 2023 — 12:22 pm