Aadhar Card Password Kya Hai? | आधार कार्ड पासवर्ड क्या है?

Aadhar Card Password Kya Hai – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड पासवर्ड क्या है इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आपकी इस पोस्ट में हम आपको Aadhar Card Password Kya Hai? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|

हम जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड हर एक भारतवासी के लिए इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है| इसलिए आधार कार्ड को सुरक्षित रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है| लेकिन किसी वजह से अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आप ई आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो उसे ओपन करने के लिए Aadhar Card Password की जरूरत होती है| जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं| इसलिए आप हमारे इस पोस्ट  जरूर पढ़े| 

जब हमने देखा कि लोग Aadhar Card Password Kya Hai इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने इसके ऊपर खुद रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ aadhar card password kya hota hai, आधार कार्ड पासवर्ड क्यों जरूरी है? इन सब के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of ArticleAadhar Card Password Kya Hai? – आधार कार्ड पासवर्ड क्या है?
Type of ArticleLatest Update
Our Telegram GroupJOIN NOW

Aadhar Card Password Kya Hai? – What is Aadhar Card Password?

जब आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट या mAadhaar App से ई आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आपको डाउनलोड के रूप में आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल मिलती है| पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए आप से e aadhar card password मांगा जाता है| उसे आधार कार्ड पासवर्ड कहते हैं| 

आधार कार्ड पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लगाने के लिए आपको 8 डिजिट का पासवर्ड लगाना होता है जो कि आपके नाम के first 4 Capital Letter और आपका Birth Year का कॉन्बिनेशन होता है| हम आपको उदहारण के साथ aadhar card open karne ka password समझाते हैं| 

उदहारण 1:

आपका नाम Rohit Kumar है| 

आपका Date of Birth 1990 है| 

तो आपका आधार पासवर्ड ROHI1990 होगा| 

उदहारण 2:

आपका नाम Ram Kumar है| 

आपका Date of Birth 1992 है| 

तो आपका आधार पासवर्ड RAMK1992 होगा|

Aadhar Card Password क्यों जरुरी है?

आधार कार्ड पासवर्ड आप के आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि जब भी आप uidai की ऑफिशल वेबसाइट से अपना आधार कार्ड पीडीएफ फाइल डाउनलोड करते हैं तो पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए उसे Aadhar Card Password के साथ सुरक्षित रखा जाता है| जिससे आधार कार्ड की सुरक्षा और बढ़ जाती है और आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद फिर वही इंसान आधार कार्ड को खोल सकता जिसको उसके आधार कार्ड का पासवर्ड मालूम है इसलिए आधार कार्ड पासवर्ड होना बहुत जरूरी है।

Also Read: Aadhar Card Password Remove Kaise Kare?

आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के बाद कैसे खोलें?- How To Open Aadhar Card PDF File Password?

जैसे कि हमने आपको बताया है कि जब भी आधार कार्ड को डाउनलोड किया जाता है तो यह पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड होता है| आधार कार्ड फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है| 

आधार कार्ड पीडीएफ फाइल खोलने का तरीका

जब आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करते हैं तो उसे खोलने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड मांगा जाता है| यह पासवर्ड आपके Name के First 4 Capital Letter और आपके Birth Year के 4 Numbers का combination होता है| अगर आपका नाम RAVI Kumar है और आपका Birth Year 1994 है तो आपका Aadhar Card Password RAVI1994 होगा|

Conclusion

Aadhar Card Password Kya Hai – आधार कार्ड पासवर्ड 8 अंकों का यूनिक पासवर्ड होता है जो आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| आधार कार्ड पासवर्ड में आपको अपने नाम को फर्स्ट 4 लैटर कैपिटल और अपना बर्थ ईयर का कॉन्बिनेशन मिलाकर लगाना होता है और आपकी ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल ओपन हो जाती है| 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद भी अपने आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का पासवर्ड आसानी से लगा सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी अच्छी लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड भूल जाए तो क्या होगा?

अगर आप अपना आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपका आधार कार्ड पासवर्ड आपके नेम के first 4 letter और आपका बर्थ ईयर का combination होता है जैसे कि हमने आपको इस पोस्ट में पहले भी बताया है।

मैं अपने ई अधार की पीडीएफ फाइल को नहीं खोल पा रहा हूँ, उसका पासवर्ड क्या होगा?

जब आप यह ई अधार कार्ड की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करते हैं तो उसको ओपन करने के लिए आपको आधार कार्ड पासवर्ड लगाना होता है यह पासवर्ड आपका नेम के first 4 letter और आपका बर्थ ईयर का combination होता है।

आधार कार्ड पासवर्ड भूलने पर क्या करें?

अगर आप अपना आधार कार्ड पासवर्ड भूल गए हैं तो आप ने अपने नाम के first 4 letter और आपका birth year का combination बनाकर पासवर्ड लगाना है और आपका अधार कार्ड आसानी से ओपन हो जाएगा| 

ई आधार पासवर्ड क्या है?

ई आधार पासवर्ड 8 अंकों का यूनिक पासवर्ड होता है| जो आपके  नाम के first 4 letter और आपका birth year से मिलकर बनता है| 

आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करें?

जब भी आप आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करते हैं तो आपने आधार कार्ड में मेंशन अपने नाम के फर्स्ट 4 लेटर और बर्थ ईयर का कॉन्बिनेशन बनाकर पासवर्ड लगाना है और आपकी फाइल ओपन हो जाएगी।

Aadhar Card Password Kya Hota Hai?

आधार कार्ड पासवर्ड आपके आधार कार्ड में मेंशन आपके नाम के फर्स्ट 4 capital letter और आपका बर्थ ईयर के 4 digits का कॉन्बिनेशन होता है।

Aadhar Card Me Password Kya Dale?

आधार कार्ड में आपने अपने Name के First 4 capital letter और आपका बर्थ ईयर के 4 digits का कॉन्बिनेशन बनाकर पासवर्ड डालना होता है| उसके बाद आपके आधार कार्ड का पासवर्ड खुल जायेगा|

Aadhar Card Password Format Kya Hai?

Aadhar Card Password Format आपके नाम के First 4 Letter in Capital और आपका Birth Year के 4 digits का कॉन्बिनेशन होता है। eg: ROHI1990