कौआ और बुद्धा की कहानी | Sad Story in Hindi

Sad Story in Hindi – दोस्तों क्या आप भी Sad Story in Hindi के बारे में सर्च कर रहे हैं अगर ऐसा है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है? क्यूंकि कि आज की पोस्ट में हम आपके साथ ऐसी Sad Story in Hindi शेयर करने जा रहे हैं जो पढ़ने में काफी ज्यादा Sad तो है ही लेकिन साथ में आपको एक अच्छी सीख भी देकर जाएगी| इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें| 

आपके साथ आज Sad Story in Hindi शेयर करने का हमारा मकसद यही है कि हम आपको समझा सके कि आप अपनी Sad Life को भी एक अच्छे अपने ढंग से अगर जीये तो उसे खुशियों से भर सकते हैं और अपने जीवन को जीने की एक नई राह दिखा सकते हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम कहानी शुरू करते हैं।

Sad Story in Hindi Overview

Name of Articleकौआ और बुद्धा की Sad Story in Hindi.
Type of ArticleLatest Update
Telegram GorupJOIN NOW

कौआ और बुद्धा की Sad Story in Hindi

एक बार की बात है कि एक बाग़ में एक पेड़ के ऊपर एक कौआ बैठा था जो बहुत ज्यादा परेशान था, रो रहा था और जोर जोर से चिल्ला रहा था| तभी उसी पेड़ के नीचे एक बुद्धा बैठा था, उसने कौआ को देखा कि वह रो रहा है जोर जोर से चिलाह रहा है| इतने में कौआ का एक आंसू बुद्धा के मुंह के ऊपर आकर गिरा, तो बुद्धा ने कौआ से पूछा कि तुम्हें क्या परेशानी है? तुम रो क्यों रहे हो?

बुद्धा की बात सुनकर कौआ और जोर से रोने लगा और फिर बार-बार पूछने पर कौआ ने बताया कि मैं अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हूँ| मुझे कोई भी पसंद नहीं करता है, ना कोई मुझे खाने को देता है और जब भी मैं किसी को दिख जाता हूँ, वह मुझे उसी समय भगा देते हैं| ऐसी जिंदगी जीने से अच्छा है मर जाऊं।

फिर बुद्धा ने कौआ को बोला कि ऐसा सोचकर तुम परेशान मत हो, जैसा तुम्हें बनाया है तुम उसी में खुश रहो| लेकिन कौआ को बात समझ नहीं आ रही थी वह बहुत ज्यादा चिल्लाने और रोने लगा| फिर बुद्धा ने बोला कि चलो रुको मैं तुम्हें उपाय देता हूँ| हो सकता है उससे तुम्हारी जिंदगी खुशियों से भर जाए| यह सुनकर कौआ बहुत खुश हो गया और उसने बुद्धा से कहा, बताइए यह कैसे हो सकता है? तो बुद्धा ने बोला अगर मै तुम्हें कोई और पंछी बनने का मौका दूँ, तो तुम क्या बनना चाहोगे?

तो कौआ ने कहा कि मैं swan बनना चाहूंगा, क्योंकि उसे लोग पसंद करते हैं और वह काफी खुश रहता है| यह सुनकर बुद्धा ने कौआ को बोला चलो ऐसा करते हैं तुम एक बार यहां जाओ और swan से जाकर मिलो और पूछो अगर वह अपनी जिंदगी से खुश है तो तुम मुझे आकर बताओ और मैं तुम्हें swan बनने का वरदान दूंगा| यह सुनकर कौआ खुश हो गया और वहां से उड़कर चला गया| 

काफी देर घूमने के बाद उसे swan मिला| उसने देखा कि swan शांति से पानी में तैर रहा है, वह सफेद रंग में कितना सूंदर लग रहा है| तो उसने swan से कहा तुम इस planet का सबसे अच्छा पंछी हो, तुम कितना शांति से यहां रह रहे हो और तुम कितने सुंदर भी हो| तो swan ने कहा कि नहीं मैं अपनी जिंदगी से खुश नहीं हूँ| दिखने में बिलकुल सफेद रंग का हूँ, जो मेरी जिंदगी को बेरंग करता है| मुझसे ज्यादा खुश तो parrot है| वह कितना colorful और सूंदर है| Swan की यह बात सुन कर कौआ बहुत हैरान हुआ और वहां से उड़ गया| 

उड़ते उड़ते कौआ parrot के पास जा पहुंचा, Parrot के पास जाकर कौआ ने parrot को कहा कि तुम कितने ज्यादा colorful हो, तुम कितने ज्यादा सुंदर हो, तुम अपनी जिंदगी से बहुत खुश होंगे| कौआ की यह बात सुनकर parrot ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी से बिल्कुल भी खुश नहीं हूँ| मई आज़ादी से घूम नहीं सकता हूँ| अक्सर ही लोग मुझे पिंजरे में कैद करके रखते हैं और मुझे इस बात का डर रहता है कि कभी कोई आएगा और मुझे पकड़ेगए, फिर मुझे पिंजरे में कैद करके रखेगा| इस लिए मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूँ| मुझसे अच्छा तो Peacock है| 

वह कितना ज्यादा कलरफुल है और लोग भी उसे इतना ज्यादा पसंद करते हैं, अक्सर ही लोग उसे देखने के लिए दूर दूर से आते हैं और उसे देखने के लिए कितना इंतज़ार भी करते है| कौआ ने सोचा कि parrot बात तो बिलकुल सही कह रहा है| Parrot की बात सुन कर कौआ वह से उड़ कर चला गया और काफी देर तक Peacock को ढूंढ़ने ने लिए इधर उधर उड़ता रहा| फिर काफी देर घूमने के बाद उसे एक Peacock मिला| उसने देखा कि Peacock कितना ज्यादा सूंदर और रंगों से भरपूर है| वह कितनी आज़ादी से घूम रहा है| 

फिर कौआ उड़कर Peacock के पास गया और बोला कि तुम इस सृष्टि के सबसे सुंदर पंछी हो, तुम कितने ज्यादा कलरफुल हो, लोग तुम्हे देखने के लिए कितनी दूर से आते है और तुम्हे देखने के लिए कितना इंतज़ार भी करते है| तुम तो काफी ज्यादा खुश भी दीखते हो| कौआ की यह बात सुनकर Peacock  ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है| मैं अपनी जिंदगी से बिल्कुल भी खुश नहीं हूँ, क्योंकि लोग उसे देखने का इंतजार तो करते हैं और जब लोगों को मौका मिलता है तो वह मेरे कलरफुल पंख को तोड़ लेते हैं और अपने घर पर सजावट की कोई चीज बनाते हैं| लेकिन जब वह मेरे पंख को तोड़ते हैं तो मुझे बहुत दर्द होता है|

लोग मुझे अक्सर ही Zoo में कैद करके रखते हैं जिसकी वजह से मैं कहीं भी आ जा नहीं सकता| इसलिए मैं अपनी जिंदगी से खुश नहीं हूँ| Peacock की यह बात सुनकर कौवा हैरान और परेशान हो गया, तो उसने Peacock से पूछा तो फिर तुम्हरे मुताबिक सृष्टि में सबसे खुश पंछी कौनसा है| तो Peacock ने जवाब दिया कि मैं Zoo में रहता हूं और जितना मैंने यहां पर समझा है उसके मुताबिक कौआ इस सृष्टि का सबसे अच्छा पंछी है| क्योंकि ना तो उसे कोई Zoo में कैद करके रखता है और ना ही उसे कोई पिंजरे में कैद करके रखता है| वह अपनी मर्जी से कहीं भी आजादी के साथ घूम सकता है| अगर मुझे मौका मिला तो मैं अगले जन्म में कौआ बनना पसंद करूंगा| | 

Peacock की यह सुनकर कौआ हैरान हो गया और वह मन ही मन खुश हो रहा था| फिर वह वहां से उड़कर वापिस बुद्धा के पास चला गया| इस समय कौआ अपनी जिंदगी से पहली बार खुश लग रहा था| जब कौआ बुद्धा के पास गया तो बुद्धा ने कौआ से पूछा तो बताओ तुम क्या बनना चाहोगे? तो जवाब में कौआ ने कहा कि मै ऐसा ही रहना चाहता हूँ| मई अपनी आज़ादी से कही भी आ जा सकता हूँ| अब मुझे अपने जीवन की समझ आ गए है| अब मैं अपनी जिंदगी से बाहर खुश हूँ| कौआ की यह बात सुनकर बुद्धा मुस्कुराने लगा और उसे खुश रहने का वर दिया| 

Moral of the Story

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी अपनी मुसीबतों से परेशान होने की बजाय उनका हल ढूंढना चाहिए और कभी भी खुद की किसी और के साथ तुलना करके परेशान नहीं होना चाहिए| क्योंकि भगवान ने हमें जो दिया है सोच समझ कर दिया होता है, हमें उसी में खुश रहने चाहिए।

Also Read:

Aadhar Card Se Loan Kaise Le?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?

Conclusion

Sad Story in Hindi – उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई Sad Story in Hindi को पढ़ने के बाद आपके अंदर भी एक पॉजिटिविटी आई होगी और आपको अपने जीवन के अर्थ को समझने में सहायता मिली होगी| उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा शेयर करी गई कहानी आपको पसंद आई होगी| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई Sad Story in Hindi अच्छी लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *