TNEB Aadhaar Link Online – TNEB और Aadhaar Card Link Online कैसे करें?

TNEB Aadhaar Link Online – दोस्तों अगर आप तमिलनाडु के निवासी हैं और आप सर्च कर रहे हैं कि TNEB Online Aadhaar Link कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल के साथ TNEB Link Aadhaar Number के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

जैसे कि कुछ समय पहले ही तमिलनाडु केंद्र सरकार ने तमिलनाडु निवासियों को 100 Free Units बिजली देने का ऐलान किया है और यह free units आपको  मिल सकती है जब आपका आधार कार्ड तमिल नाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के खाते के साथ लिंक होगा | अगर आपका आधार कार्ड तमिल नाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से लिंक नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी है| उसके बाद ही आप 100 free यूनिट का फायदा उठा सकते हैं| 

इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हम आपके साथ आज TNEB Aadhaar Card Link Online के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं ताकि आप जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को TNEB के साथ ऑनलाइन लिंक कर पाए| दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको TNEB TANGEDCO Aadhaar Link Online Kaise Kare, TNEB Aadhaar Link website कौन सी है, TNEB Aadhaar Link  Online last date कब है? इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं| इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

TNEB Aadhaar Card Link Online Overview

Name of ArticleTNEB और Aadhaar Card Link Online कैसे करें?
Type of ArticleLatest Update
ModeOnline
RequirementAadhar Card
Official WebsiteCLICK HERE
Telegram GroupJOIN NOW

TNEB Aadhaar Link Online कैसे करें-  How to Link Aadhaar with TNEB Online?

Step 1: TNEB की वेबसाइट पर जाना है|

सबसे पहले आप ने Tamil Nadu Electricity Board की वेबसाइट पर जाना है| 

Step 2: फिर बिजली कनेक्शन की Details भरनी है| 

वेबसाइट पर जाने के बाद फिर आप ने अपने बिजली कनेक्शन की सारी डिटेल्स को भरना है। 

Step 3: Mobile Number Verify करना है|

उसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपने अपना मोबाइल नंबर भरना है और Send OTP पर क्लिक करना है| फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उसे वेबसाइट में भरने के बाद आप ने अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है। 

Step 4: अपनी Details को वेबसाइट में भरना है|

फिर अगले स्टेप में आप ने वह वेबसाइट में पूछी गई सारी डिटेल्स को भरना है| 

Step 5: अपना आधार कार्ड नंबर डालना है|

फिर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर डालना है| आप ने वही आधार कार्ड नंबर डालना है जिसे आप TANGEDCO खाते के साथ जोड़ना चाहते हैं। 

Step 6: फिर अपना नाम भरना है|

फिर आप ने अगले ऑप्शन में अपना नाम लिखना है| आपने वही नाम लिखना है जो आपके आधार कार्ड पर mention है| 

Step 7 : Aadhaar Card ID Upload करनी है|

फिर आप ने अपनी आधार कार्ड आईडी को अपलोड करना है| 

Step 8 : Form Fill करना है|

उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको फॉर्म को भरना है|  इसके बाद आपका TNEB Aadhaar Card Link Online Process पूरा हो जायेगा और आपका आधार कार्ड TNEB के साथ लिंक हो जाएगा।

TNEB और Aadhaar Card Link Online करने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Also Read

आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?

Conclusion

TNEB Aadhaar Link Online – पहले TNEB वेबसाइट पर जाना है| फिर बिजली कनेक्शन की डिटेल भरनी और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है| फिर आधार कार्ड नंबर, अपना नाम डालना है और आधार कार्ड आईडी अपलोड करनी है| फिर फॉर्म भरना है| उसके बाद आपका आधार कार्ड TNEB से ऑनलाइन लिंक हो जाएगा।

FAQ (Frequently Asked Questions)

TNEB Aadhaar Link Website कौनसी है?

TNEB Aadhaar Link Website – nsc.tnebltd.gov.in/adharupload है|

TNEB Aadhaar Link Online Last Date कब है?

TNEB Aadhaar Link Online Last Date 30 नवंबर है|

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *